रायपुर 27 अगस्त । raipur nagar nigam action 9 properties sealed : नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग द्वारा आयुक्त विश्वदीप के आदेश तथा अपर आयुक्त राजस्व यू. एस. अग्रवाल और उपायुक्त राजस्व डॉ. अंजलि शर्मा के निर्देशानुसार बड़े बकायादारों से बकाया संपत्तिकर वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
राजस्व निरीक्षकों की टीम की उपस्थिति में यह कार्रवाई
raipur nagar nigam action 9 properties sealed : इसी क्रम में आज जोन-8 अंतर्गत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 एवं पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 क्षेत्र के बड़े बकायादारों पर निगम की कार्यवाही की गई। जोन-8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल और कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास के मार्गदर्शन में, सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व तथा राजस्व निरीक्षक राजेश मिश्रा और सहायक राजस्व निरीक्षकों की टीम की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई।
बकायादारों के परिसरों पर सीलबंदी
raipur nagar nigam action 9 properties sealed : कई वर्षों से संपत्तिकर नहीं चुकाने वाले 9 बड़े बकायादारों के विरुद्ध डिमांड बिल, डिमांड नोटिस और अंतिम नोटिस जारी किए जाने के बाद भी भुगतान न करने पर उनके व्यावसायिक परिसरों को सीलबंद किया गया।
raipur nagar nigam action 9 properties sealed : इनमें प्रमुख बकायादार शामिल हैं
- प्रितम सिंह – 5,07,308 रूपये
- अशोक कुमार, विजय कुमार, विनोद कुमार –2,16,428 रूपये
- कुलदीप सिंह / तेजेंदर सिंह – 1,36,971 रूपये
- हरवंश सिंह / महेन्द्र सिंह, सुरजीत कौर – 4,33,396 रूपये
- सतगुरु फर्नीचर – 87,281 रूपये
- फैक्ट्री – 11,233 रूपये
- संतोष शर्मा – 43,001 रूपये
- विनोद सिंह – 34,563 रूपये
- राजू साहू (सुपर बाजार) – 1,41,069 रूपये
raipur nagar nigam action 9 properties sealed : निगम की बकायादारों से अपील
नगर निगम रायपुर ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे तुरंत अपना बकाया संपत्तिकर निगम राजस्व विभाग को अदा करें। निगम ने चेतावनी दी है कि डिमांड बिल, नोटिस और अंतिम नोटिस के बावजूद बकाया कर नहीं चुकाने पर संबंधित परिसरों पर सीलबंदी और कुर्की की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम राजस्व विभाग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।