दतिया में भीषण सड़क हादसा, बस और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग; दो लोगों की मौत

0
39
road accident Datia
road accident Datia

दतिया; 3 नवंबर ।  road accident Datia : मध्यप्रदेश के दतिया में झांसी-ग्वालियर हाईवे पर सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। झांसी की ओर से आ रही एक सवारी बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जो कुछ ही मिनटों में बस तक फैल गई। घटना में अफरातफरी मच गई। इससे पहले इंदौर में भी बस में आग लगने की घटना सामने आई थी।

बाइक सवार अधेड़ शख्स की मौके पर ही मौत

road accident Datia : हादसे में बाइक सवार अधेड़ शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ देर बाद उन्होंने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस में सवार यात्रियों ने दौड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

road accident Datia : दतिया में भीषण सड़क हादसा, बस और बाइक की टक्कर के बाद लगी आग; दो लोगों की मौत

बस के अगले हिस्से आग लगी

road accident Datia : हादसा करीब शाम 6 बजे हड़ा पहाड़ क्षेत्र में पंचकवि की टोरिया मोड़ के पास हुआ। टक्कर के तुरंत बाद बाइक आग की लपटों में घिर गई। बस के अगले हिस्से में भी आग फैलने लगी, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।

हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार, पुलिस तैनात

road accident Datia : आग लगते ही हाईवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से गायब हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक बस का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। बस में सवार यात्री कूदकर या दौड़कर बाहर निकले।

road accident Datia : आधार कार्ड से मृतकों की पहचान

प्रत्यक्षदर्शी बाबूलाल ने बताया कि टक्कर बहुत तेज थी। बाइक के परखच्चे उड़ गए। तुरंत आग लगी और बस में भी फैल गई। लोग चिल्लाते हुए बाहर भागे।” हादसे में दतिया के रहने वाले जगदीश यादव की मौत हो गई। मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई । वहीं मृत महिला की पहचान ममता पति रजनीश दुबे के रूप में हुई।

road accident Datia : बस मालिक और चालक की खोज 

पुलिस ने बस नंबर के आधार पर बस मालिक और चालक की खोज शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्राथमिक अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार हादसे की वजह हो सकती है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

road accident Datia : बस में सवार यात्री सुरक्षित

दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि हालांकि बस में बैठी सवारियों के किसी भी प्रकार के घायलों की सूचना नहीं है। दो लोगों की मौत हुई है। हाईवे पर पुलिस बल मौजूद है। बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।


Read More :  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हमीदिया हॉस्पिटल में बच्चों और नागरिकों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार