रायपुर;05 अगस्त । Responsibilities 10 Officers Now : राज्य सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इस फेरबदल में कई प्रमुख IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस फेरबदल से कई प्रमुख विभागों में नए चेहरे और जिम्मेदारियाँ सामने आई हैं।
रीना कंगाले को राजस्व और आपदा प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार
Responsibilities 10 Officers Now : रीना बाबा साहेब कंगाले (2003 बैच IAS ) को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी (सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति) के साथ-साथ राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें भू-अभिलेख आयुक्त और राहत एवं पुनर्वास आयुक्त की भी जिम्मेदारी दी गई है।
अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार
Responsibilities 10 Officers Now : अविनाश चंपावत (2003 बैच के IAS ) जो पहले राजस्व विभाग के सचिव थे को अब सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
डॉ. रवि मित्तल को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय का प्रभार
Responsibilities 10 Officers Now : डॉ. रवि मित्तल (2016 बैच के IAS ) आयुक्त जनसंपर्क और मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद हैं, उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
Responsibilities 10 Officers Now : रितेश कुमार अग्रवाल CGMSC का नया प्रबंध संचालक
रितेश कुमार अग्रवाल (2012 बैच के IAS ) को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) का नया प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू का स्थान लेंगे।
श्रीमती पद्मिनी भोई साहू को CGMSC प्रबंध संचालक पद से हटाकर; कोष एवं लेखा पद पर पदस्थ
श्रीमती पद्मिनी भोई साहू (2016 बैच के IAS ) को CGMSC के प्रबंध संचालक पद से हटाकर संचालक, कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें संचालक, पेंशन एवं पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
Responsibilities 10 Officers Now : इस फेरबदल में सबसे प्रमुख बदलाव छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) में हुआ है। दवाई खरीदी घोटाले में विवादों में रही प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें अब पेंशन एवं पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं में संचालक बनाया गया है। उनकी जगह IAS रितेश कुमार अग्रवाल को सीजीएमएससी का नया प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है।
अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ; श्रीमती जयश्री जैन को वन एवं जलवायु परिवर्तन
Responsibilities 10 Officers Now : अन्य बदलावों में अश्वनी देवांगन (2018 बैचके IAS) को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) का मिशन संचालक बनाया गया है, जबकि श्रीमती जयश्री जैन (2016 बैच के IAS ) को उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में भेजा गया है।
Read More : उत्तरकाशी में बादल फटा, खीरगंगा में तबाही का मंजर; 50 लोग लापता
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार