एनएमडीसी बचेली में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन; बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी

    Republic Day at NMDC Bacheli Now In A
    Republic Day at NMDC Bacheli Now In A

    बचेली; 26 जनवरी। Republic Day at NMDC Bacheli Now In A : एनएमडीसी बचेली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख बी वेंकटेश्वरलु,अधिशासी निदेशक ने झंडा फहराया। इस अवसर पर परियोजना में स्थित विद्यालयों की ओर से मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।

    म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन

    Republic Day at NMDC Bacheli Now In A : सभी विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत समूह नृत्य और पीटी अर्थात शारीरिक अभ्यास प्रस्तुत किया। साथ ही महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना की विभिन्न सांस्कृतिक समितियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए।

    Republic Day at NMDC Bacheli Now In A : एनएमडीसी बचेली की उपलब्धियों को रेखांकित किया

    मुख्य अतिथि बी. वेंकटेश्वरलु ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए एनएमडीसी बचेली की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

    Republic Day at NMDC Bacheli Now In A : बचेली नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही

    इस कार्यक्रम में रविन्द्र नारायण, परियोजना प्रमुख(वर्क्स), पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन),  महेश नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक), श्रमिक संघों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षगण एवं बचेली नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। देशभक्ति और उत्साह से भरपूर रहा, और सभी ने गणतंत्र दिवस की भावना को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


    Read More: BJP ने किए रायपुर नगर निगम के 70 वार्ड पार्षद प्रत्याशी के नाम घोषित


     
    #छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

    #Chhattisgarh#Madhya Pradesh #Maharashtra, #Uttar Pradesh, #Bihar

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here