किरंदुल परियोजना द्वारा राहत सामग्री का वितरण

Relief Material distributed by NMDC helped
Relief Material distributed by nmdc
बस्तर । Relief Material distributed by nmdc :  किरंदुल कॉम्‍प्‍लेक्‍स के रवीन्‍द्र नारायण, अधिशासी निदेशक के कुशल निर्देशन एवं श्रीमती के.एल.नागवेणी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के मार्गदर्शन से परियोजना प्रबंधन द्वारा दंतेवाड़ा जिले के बाढ़ पीडि़तों को राहत पहुंचाने का कार्य दंतेवाड़ा जिले के विभिन्‍न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया।

 पैकेट में कंबल, चादर, पैंट, टी-शर्ट,साड़ी इत्‍यादि सामग्री रखी

Relief Material distributed by nmdc : राहत सामग्री के लिए बनाए गए पैकेट, जिसमें कंबल, चादर, पैंट, टी-शर्ट,साड़ी इत्‍यादि सामग्री रखी गई हैं, का वितरण किरंदुल परियोजना द्वारा किया गया है। परियोजना की ओर से बाढ पीडि़तों को राहत सामग्री पैकेट मो. तनवीर जावेद, उप महाप्रबंधक (मा.सं.), अभिजीत घोष, सहा.महाप्रबंधक (मा.सं.), विवेक कुमार रक्‍शा, वरि.प्रबंधक (सीएसआर) एवं  पारितोष तिवारी, सहा.प्रबंधक (मा.सं.) के द्वारा वितरित किए गए

एनएमडीसी हमेशा ऐसे कार्यों में लोगों की सहायता के लिए तत्‍पर रहती है

Relief Material distributed by nmdc :  ज्ञात हो कि एनएमडीसी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को सदैव निभाते हुए हमेशा ऐसे कार्यों में पीडि़तों के लिए तत्‍पर रहती है। इस वर्ष दंतेवाड़ा जिले में आकस्मिक भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई जिससे जिले के विभिन्‍न इलाकों में काफी गंभीर स्थिति हो गई। इस प्राकृतिक आपदा से पीडितों को बाढ़ से राहत पहुंचाने के लिए राहत सामग्री पैकेट एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को वितरण हेतु सौंपा गया।