Raveena Tandon : मारपीट मामले में मुंबई पुलिस का आया बयान – एक्ट्रेस ने नहीं पी थी शराब, क‍िसी ने नहीं की श‍िकायत

Raveena Tandon
Raveena Tandon

नई दिल्ली| Raveena Tandon : इन दिनों एक विवाद को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. रविवार सुबह खबर आई कि रवीना के ड्राइवर ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला समेत 3 महिलाओं को कार से टक्कर मार दी, जिसके बाद रवीना और महिलाओं के बीच विवाद हो गया.

सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दावा किया

Raveena Tandon : अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रवीना टंडन की कार ने किसी भी महिला को टक्कर नहीं मारी है.

रवीना टंडन लड़ने के लिए नहीं बल्कि अपने ड्राइवर का बचाव करने के लिए कार से बाहर निकली थीं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रवीना नशे में थीं, लेकिन वह नशे में भी नहीं थीं.

सीसीटीवी फुटेज से यह साबित हो गया है कि रवीना टंडन की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी है. फुटेज से यह भी साबित हुआ कि ड्राइवर ने महिलाओं के सामने से सिर्फ कार घुमाई है.

रवीना टंडन के घर के बाहर क्या कर रही थीं महिलाएं ?

Raveena Tandon :  कुछ महिलाओं का समूह शनिवार रात करीब 9 बजे उनके घर के बाहर इकट्ठा हुआ था. सोर्स ने कहा, ‘जिस तरह से इस मामले को चित्रित किया गया है वह बिल्कुल गलत है.

Raveena Tandon : इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से साबित होता है कि शाम को महिलाओं का एक समूह रवीना टंडन के घर के बाहर आया था और उन्होंने ही ड्राइवर पर चिल्लाना और झगड़ा करना शुरू किया था. रवीना टंडन सिर्फ अपने ड्राइवर की सुरक्षा के लिए इन सबमें शामिल हुई थीं.’


Read More :  Share Market : लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में Big स्वींग्स, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 800 अंक से ज्यादा किया जम्प


 

Raveena Tandon : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से जुड़े मारपीट के मामले में अलग-अलग एंगल्स से वीडियो वायरल

Raveena Tandon : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से जुड़े मारपीट के मामले में अलग-अलग एंगल्स से वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस का बयान सामने आया है. इस बयान को सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने खुद शेयर किया है और अपनी बिन कुछ बोले मामले में अपनी सफाई दी है.

Raveena Tandon : इस पोस्ट के अनुसार जोन 9 के डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने फर्जी जानकारी दी थी. पुलिस ने सारी सीसीटीवी फुटेज चेक की है और पाया कि अभिनेत्री का ड्राइवर कार रिवर्स कर रहा था ताकि सड़क से गाड़ी सोसायटी में जाए, उसी समय परिवार भी उसी लेन से जा रहा था.

इसी दौरान परिवार ने गाड़ी रोकी और कहा कि ड्राइवर को गाड़ी पीछे करने से पहले चेक करना चाहिए. इसी के बाद उनके बीच सारा बवाल शुरू हुआ.

डीसीपी ने बताया कि इसी बात के बात बहस बढ़ी और बात गाली-गलौच तक आ गई। इतने में रवीना टंडन भी स्पॉट पर पहुँची कि न जाने ड्राइवर के साथ कैसी बहस हुई.

Raveena Tandon : अभिनेत्री ने ड्राइवर को भीड़ से बचाने का प्रयास किया

अभिनेत्री ने ड्राइवर को भीड़ से बचाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उनके ऊपर टूट गई. बाद में रवीना टंडन और वो परिवार दोनों थाने गए और लिखित शिकायतें दी. बाद में दोनों ने निर्णय लिया कि उन्हें मामला नहीं दर्ज कराना.

इस पोस्ट के अनुसार डीसीपी राजतिलक रौशन ने बताया हुआ है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.सीसीटीवी फुटेज चेक कर ली गई है और कार ने भी किसी को नहीं मारा है. न ही अभिनेत्री नशे में चूर थी। ड्राइवर और अभिनेत्री के ऊपर जो आरोप लगाए गए थे वो सारे फर्जी थे.

Raveena Tandon : रविवार (2 जून 2024) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि रविवार (2 जून 2024) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एक मुस्लिम परिवार दावा कर रहा था कि रवीना टंडन ने शराब के नशे में चूर होकर उनसे मारपीट की है। उनके परिवार की बुजुर्ग महिला का सिर फोड़ा है और लड़की की नाक पर मारा है.

Raveena Tandon : इस वीडियो में रवीना टंडन बार-बार- मुझे मत मारो, वीडियो मत बनाओ जैसी बातें कह रही थीं। शुरू में लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद सच में अभिनेत्री ने ऐसा किया होगा, लेकिन बाद में दूसरे एंगल की वीडियो सामने आने के बाद क्लियर हुआ कि अभिनेत्री ने कुछ नहीं किया था.

न कार टकराई थी, न किसी को चोट आई थी और न ही अभिनेत्री ने शराब पी थी. परिवार द्वारा चिल्ला-चिल्ला कर लगाए गए आरोप फर्जी थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here