बीजापुर | कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के दिशानिर्देश मे सुदूर एवं दुर्गम माड़ क्षेत्रों में सुगमतापूर्वक राशन प्रदाय कराया जा रहा है ।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिला बीजापुर के विकासखण्ड भैरमगढ़ के माड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोशलनार -1, कोशलनार- 2, तुषवाल एवं मंगनार संवेदनशील क्षेत्र होने, सड़क मार्ग की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने एवं रास्तों में नदी-नालों में पुल नहीं होने के कारण उक्त पंचायतों के शासकीय उचित मूल्य दुकानों के राशनकार्डधारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन से 06 माह (जून से नवम्बर 2023) के अग्रिम आबंटन का मांग कर एकमुश्त भण्डारण कराकर राशन कार्ड धारियों को 06 माह का खाद्यान्न एकमुश्त वितरण कराया जा रहा है।
इस कार्य हेतु ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है ग्रामीणों को अब खाद्यान्न की कोई कमी महसूस नहीं होगी बरसात के दिनो मे विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए राशन सामग्री जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से हो सकेगा जिसके लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के संवेदनशील पहल के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं।