अन्तर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति ने योगा करते रहने दिलाई शपथ

yog
On the occasion of International Yoga Day, Sankalp Cultural Committee administered oath to keep doing Yoga

रायपुर | अन्तर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संकल्प नशा मुक्ती केन्द्र में नशे का उपचार करा रहे है।

उपचार्थीयों को योगा टीचर मुकेश वर्मा ने रोजाना योगा क्लास से  हटकर विशेष योगा करना सिखाया। मन को शांत रखने तथा तन को स्वस्थ  रखने के लिए योगा सिखाए शशांक आसन, भुजंग आसन, शीर्षासन, वक्रासन, शलभासन,मकरासन, पदमआसन, प्राणायाम कराकर इनके फायदे बताए गए,  योग दिवस पर उपचार्थीयों को समझाया गया कि यदि आप नियमित रूप से  योग करते रहेगें तो स्वतः ही नशे से दुर होने में मदद मिलेगी तथा आप अपने  शरीर की बहुत सी बिमारियों को स्वतः ही ठीक कर लेगें , योगा टीचर मुकेश वर्मा ने उपचार्थीयों को नियमितरूप से योगा करते रहने की शपथ भी दिलाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here