राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु देश-विदेश में रह रहे भक्तों को दीं शुभकामनाएं
Rath Yatra Puri Now : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, “पवित्र रथयात्रा के अवसर पर मैं देश-विदेश में रह रहे महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। रथ पर विराजमान बड़े ठाकुर बलभद्र, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, देवी सुभद्रा और चक्रराज सुदर्शन के दर्शन करके लाखों भक्त दिव्य अनुभूति प्राप्त करते हैं।”
उन्होंने कहा, “इन ईश्वरीय स्वरूपों की मानवीय लीला ही रथयात्रा की विशेषता है। इस पुण्य अवसर पर महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से मेरी यह प्रार्थना है कि पूरे विश्व में शांति, मैत्री और स्नेह का वातावरण रहे।”
President #DroupadiMurmu extends greetings on the auspicious occasion of the sacred Rath Yatra in Puri. #RathYatra2025 #JagannathPuri #ChariotFestival #PuriJagannath #JagannathRathYatra2025 #Odisha pic.twitter.com/gZAKuFFghS
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 27, 2025
पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी
ओडिशा के पुरी में आज रथ यात्रा उत्सव मनाया जाएगा । इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट में लिखा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ!
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं। श्रद्धा और भक्ति का यह पावन उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। जय जगन्नाथ! pic.twitter.com/vj8K6a0XKM
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत होने पर बधाई दी
Rath Yatra Puri Now : वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत होने पर बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके बताया, “रथयात्रा के पावन अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर, अहमदाबाद की मंगला आरती में शामिल होना अपने आप में दिव्य और अलौकिक अनुभव होता है। आज महाप्रभु की मंगला आरती में शामिल होकर दर्शन-पूजन किया। महाप्रभु सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।”
Rath Yatra Puri Now : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अच्छी सेहत और शांति समृद्धि की कामना करते हुए लिखा, “श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। महाप्रभु जगन्नाथ सभी को सुख, अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि प्रदान करें। सभी भक्तों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध यात्रा की शुभकामनाएं। जय जगन्नाथ!”
Rath Yatra Puri Now : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जगन्नाथ यात्रा की बधाई दी। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “ॐ अनंताय जगन्नाथाय नम:। महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन यात्रा जनमानस में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत को सहेजने और उसे नया उत्कर्ष प्रदान करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।”
Rath Yatra Puri Now : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलकामना के साथ कहा, “जय जगन्नाथ महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के पवित्र रथ यात्रा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। श्रद्धा, भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत यह दिव्य यात्रा हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे, ऐसी मंगलकामना करता हूं।”
Read More: महाकुंभ के बाद अदाणी ग्रुप पुरी रथ यात्रा में भी करेगा श्रद्धालुओं की सेवा
















