नशे के खिलाफ वक्ता मंच की रंगोली स्पर्धा संपन्न

Rangoli Competition

रायपुर: Rangoli Competition: नशा के खिलाफ वक्ता मंच की अंतरशालेय रंगोली स्पर्धा आज रायपुर के निवेदिता कन्या शाला में संपन्न हुई l स्पर्धा में बडी संख्या मे स्कूली बच्चों ने भाग लिया l स्पर्धा के निर्णायक उमा स्वामी, ज्योति शुक्ला एवं दुष्यंत कुमार साहू थे l  वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के संयोजन में खेमराज साहू, डॉ इंद्रदेव यदु, चंद्रशेखर साहू, प्रतिरानी तिवारी एवं माधुरी शुक्ला द्वारा इस स्पर्धा का सफल संचालन किया गया।  सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे l

Rangoli Competition: स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:-

प्राथमिक स्तर :- प्रथम गौरव यादव, प्राथमिक शाला गंज स्कूल 6वी, द्वितीय आकाश गंज स्कूल, 5वीं, तृतीय वंश बंजारा, गंज स्कूल तीसरी, अनम खान, आशीर्वाद स्कूल, पांचवीं, चतुर्थ महेंद्र यादव, गंज स्कूल,चौथी,सांत्वना खिलेंद्र कुमार गंज स्कूल, 5वीं,अभिषेक बंजारे, गंज स्कूल 5वी।

Rangoli Competition:  6वी से 8वीं स्तर(पूर्व माध्यमिक स्तर) :- प्रथम गोपी पटेल, गंज स्कूल, 8वी, द्वितीय तोरण साहू, शहीद स्मारक स्कूल, 8वी, शुभम यादव, गंज स्कूल, 7वीं,तृतीय कुणाल धीमर, शहीद स्मारक स्कूल, 6वी, गोविंद पटेल, गंज स्कूल, 8वी,कमलेश निषाद, गंज स्कूल, 7वीं चतुर्थ दीपक ठाकुर, गंज स्कूल, 6वीl

आगामी 5 जनवरी को वक्ता मंच के वार्षिक समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरण संपन्न होगा l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते द्वारासभी विजेताओं को बधाईयाँ दी गई है l


यह भी पढ़ें: नागालैंड का विविध और समृद्ध सांस्कृतिक चमत्कार का प्रतीक, हॉर्नबिल महोत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here