बलरामपुर । ramsevak paikra wadrafnagar : अध्यक्ष रामसेवक पैकराछत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री वर्तमान में वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद बुधवार को वाड्रफनगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
ramsevak paikra wadrafnagar : भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नारेबाजी, फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ अपने नेता का भव्य स्वागत किया। पैकरा ने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी
ramsevak paikra wadrafnagar : कार्यक्रम के बाद वे PWD रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति और संगठन के निचले स्तर तक की गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए । इसके बाद पैकरा ने प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
( बलरामपुर रिपोर्टर आनन्द चौरसिया )
















