साहित्य की दुनिया द्वारा अयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में रात तक श्रोताओं ने लिया आनंद 

रायपुर। साहित्य की दिशा में अग्रसर काव्य प्रेमी संस्था साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक पटल छत्तीसगढ़ इकाई एवं जिंदगी न मिलेगी दोबारा समाज सेवी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सिविल लाइन्स स्थित वृन्दावन हाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजन वृदांवन हॉल रायपुर छ. ग में किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ के मधुर गीतकार एवं साहित्यकार मीर अली मीर ने अध्यक्षता की एवं अपने गीतों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया एवं मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में लवकुश पांडेय उपस्थित रहें उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों का उत्साह वर्धन किया एवं सभी को प्रोत्साहित किया । साथ ही जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा अपने संस्था के लोगों के संग मौजूद रही ।

इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक एवं छत्तीसगढ़ प्रांत संयोजक अमृतांशु शुक्ला ने बताया की इस कवि सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष से विभिन्न प्रांतों से कवियों ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की शुरुआत सुधा देवांगन द्वारा मां शारदे की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही सदन में मौजूद अतिथियों का एवं कवियों का स्वागत किया गया । स्वागत उपरांत पटल की महासचिव श्रीमती प्रीति शुक्ला ने अध्यक्षीय भाषण दिया । उनके भाषण के उपरांत कवियों ने अपनी काव्य पाठ प्रारंभ किया । साथ ही कार्यक्रम का संचालन छ.ग प्रभारी अमृतांशु शुक्ला द्वारा किया गया ।

छत्तीसगढ़ के लाडले कवि मीर अली मीर ने अपनी विशेष रचना

नंदा जाही का रे, नंदा जाही का…….  कमरा अउ खुमरी  अरई-तुतारी…..अरररर त त त छो……. संग और भी रचना पढ़ कर श्रोताओं का मन मोह लिया ।

हरियाणा से पधारे हास्य कवि पंकज जोहरी जो की वाह भई वाह टीवी शो पर एवं अनेक मंचों पर काव्य पाठ किए है । उन्होंने अपनी ढेरों कविताओं से और हास्य व्यंगों से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया एवं सभी ने खूब आनंद लिया । उन्होंने पढ़ा,,,,,

आज बीमा किया है दातों का, आज बीवी का मन पराठों का आज ये तम-तमाई है सुनकर, स्वाद अच्छा है मां के हाथों का

उनके संग महाराष्ट्र से पधारे कवि अभय पांडेय ने अपनी गजल “जो ख़्वाब हमारी आंखों में थी नींद खुली तो टूट गए”,,,पढ़ कर खूब तालियां बटोरी,,,, । उनके बाद ही श्रीमती योगिता तलोकर ने अपनी रचना “मेरा वजूद नज़र आया” पढ़ सभी का हृदय जीत लिया ।

परे कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे अमृतांशु शुक्ला ने,,,,श्री राम पर अपनी रचना..

राम धर्म हैं, पुण्य हैं, यथार्थ हैं,”  “जीवन के भावों के समूचे भावार्थ हैं राम । “राम कर्म हैं, कृत्य हैं, कृतार्थ हैं। जीवन के सभी चरित्रों के वो ही चरितार्थ हैं राम । पढ़कर माहौल भक्तिमय कर दिया ।

साथ ही युवा कवि आरव शुक्ला ने नारियों के सम्मान में अपनी रचना “गंगा जल की तरह तरल पवित्र नारी है” पढ़कर ख़ूब तारीफ़ बटोरी ।

इनके संग कार्यक्रम में रवि कानेकर, रमा लढडा एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारे रचनाकारों में सुधा देवांगन, रायगढ़ , लता शर्मा, जांजगीर , मिताली वर्मा, भिलाई, मनोज पंचारिया, मनोज दुबे, अपराजिता शर्मा, डॉ मंजूला शुक्ला, निव्या तलोकर, विभाषा मिश्रा ने अपनी कविता पाठ की एवं सभी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का हृदय जीता लिया । कवियों के काव्यपाठ के उपरांत नन्हीं बालिकाओं ने बहुत ही सुन्दर नृत्य का प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत के साहित्य की दुनिया की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती योगिता तलोकर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here