रायपुर, 27 जुलाई । Raipur submerged now : राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटे में 134 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि पिछले 12 वर्षों में सबसे अधिक है। तेज़ बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियों और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सड़कों,मोहल्लों और मुख्य बाजार क्षेत्रों में जलभराव
Raipur submerged now : प्रदेश में मानसून सक्रिय है और लगातार बरसात का दौर जारी है। आज दोपहर बाद रायपुर में तेज़ बारिश हुई, जो लगभग एक घंटे में 75 मिलीमीटर से अधिक दर्ज की गई । जहाँ एक ओर इस तेज़ बारिश से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के निचले इलाकों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों, मोहल्लों और मुख्य बाजार क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी रही, कई जगह घरों में भी पानी घुस गया।
तेज़ बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी
Raipur submerged now : राजधानी रायपुर में शनिवार दोपहर बाद हुई तेज़ बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। एक घंटे में भारी बारिश के बाद विशाल नगर, जल विहार कॉलोनी, समता कॉलोनी, गायत्री नगर, बांस टाल, सहित कई इलाकों में सड़कों के ऊपर डेढ़ फीट तक पानी भर गया। कॉलोनी में लोगों को घुटनों तक पानी में चलना पड़ा, घरों में पानी घुसने से भारी परेशानी हुई।
बारिश रुकने के बाद भी पानी भरा
Raipur submerged now : टैगोर नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, जगन्नाथ नगर, न्यू शांति नगर के नाले से लगे हिस्सों में भी बारिश रुकने के बाद भी पानी भरा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़कें और नाले साफ न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे यह स्थिति बनी।
हर साल के वही वादे, वही हालात; नगर निगम की योजनाएं बेअसर
Raipur submerged now : राजधानी रायपुर में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव ने एक बार फिर नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। शहर के कई इलाकों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हुआ, और लंबे समय से किए जा रहे दावों और योजनाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर निगम पिछले कई वर्षों से यह दावा करता रहा है कि जलभराव की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
Raipur submerged now : आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। छत्तीसगढ़ और उस से सटे झारखंड पर दबाव के प्रभाव के कारण, 27 जुलाई को पूवी मध्य प्रदेश, कोंकण,मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में, 27और 28 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र में और 27 और 28 जुलाई को पूवी राजस्थान में अत्यधिक भारी वषाा होने की संभावना है।
Raipur submerged now : अगले 3 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी
अगले 3 दिनों के दौरान मध्य भारत, पश्चिमी तट और उससे सटे घाट क्षेत्रों में मानसून की स्थिति सक्रिय बनी रहने की संभावना है। इस दौरान इन क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
Raipur submerged now : IMD के अनुसार बीते 24 घंटों भारी वर्षा दर्ज की गई
IMD के अनुसार 26 जुलाई को सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अति भारी बारिश (21 सेमी या उससे अधिक) दर्ज की गई। उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, सिक्किम, कोंकण, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश (7–20 सेमी) हुई।
Raipur submerged now : केरल के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा 7–11 सेमी दर्ज की गई
इसके अलावा हरियाणा, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, गोवा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा (7–11 सेमी) दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मॉनसून के सक्रिय बने रहने की संभावना जताई है, और निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
Raipur submerged now : मौसम विभाग पूर्वानुमान
IMD के अनुसार वर्तमान में देश में कई मौसम प्रणालियाँ सक्रिय हैं, जो आने वाले दिनों में तेज़ बारिश और मॉनसून गतिविधियों को और बढ़ा सकती हैं। मानसूनी ट्रफ लाइन (द्रोणिका) का पश्चिमी सिरा सामान्य स्थिति से दक्षिण में और पूर्वी सिरा औसत समुद्र तल पर सामान्य स्थिति के करीब बना हुआ है। तटीय पश्चिम बंगाल, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के आसपास बना निम्न दबाव बीते 24 घंटे में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है।
Raipur submerged now : उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड क्षेत्र पर केंद्रित
यह दबाव अब उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड क्षेत्र पर केंद्रित हो गया है, जो कि मौसम प्रणाली के लिहाज़ से बेहद सक्रिय स्थिति मानी जा रही है। IMD का अनुमान है कि यह प्रणाली पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ेगी और 27 जुलाई तक धीरे-धीरे कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगी।
Raipur submerged now : IMD की चेतावनी और सलाह
IMD के अनुसार इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और उससे लगे राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने और निचले इलाकों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।