प्रोजेक्ट छांव में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बना सेहत का वरदान

0
17
raipur proejct chhav health model now
raipur proejct chhav health model now

रायपुर,1 सितंबर raipur proejct chhav health model now : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर शुरू हुआ प्रोजेक्ट छांव राजधानी रायपुर में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का नया मॉडल साबित हो रहा है। इंडोर स्टेडियम में रविवार को आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत ने कहा कि “एक ही छत के नीचे इलाज मिलना सुशासन का नया मॉडल है।

एक ही छत के नीचे शासकीय कर्मियों को इलाज

raipur proejct chhav health model now :  इंडोर स्टेडियम में रविवार को आयोजित प्रोजेक्ट छांव में शामिल मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत ने कहा कि रायपुर जिले के नवाचार प्रोजेक्ट छांव का शासकीय कर्मियों को लाभ मिल रहा है। एक ही छत के नीचे शासकीय कर्मियों को इलाज मिलना सुशासन का नया मॉडल तैयार हुआ है।

raipur proejct chhav health model now : प्रोजेक्ट छांव में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बना सेहत का वरदान

भगत ने कहा कि मेमोग्राफी का लाभ भी महिला कर्मचारियों को मिल रहा है। साथ ही  भगत ने जिला प्रशासन रायपुर  द्वारा चलाई जा रहे नवाचार प्रोजेक्टों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रायपुर जिले के नवाचार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में इन प्रोजेक्टों को शुरू करने पर मंथन किया जाएगा।

इस दौरान प्रोजेक्ट नैनो के अंतर्गत कलेक्टर डॉ सिंह ने सचिव भगत को जिले में नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं ड्रोन से छिड़काव की जानकारी दी, जिसकी उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास कृषकों को आधुनिक खेती के साथ जोड़ेगा

प्रोजेक्ट छांव केवल सुर्खियों के लिए नहीं, बल्कि धरातल पर हो रहा कार्य

raipur proejct chhav health model now :  इस अवसर पर समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि सुशासन का दावा करना बड़े जोमिखपूर्ण है। प्रोजेक्ट छांव केवल सुर्खियों के लिए नहीं, बल्कि धरातल पर हो रहा कार्य है, जो समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

प्रशासन कर्मचारियों के लिए प्रतिबद्ध 

raipur proejct chhav health model now :  कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन कर्मचारियों के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा से हमारी कोशिश है कि कर्मचारी स्वस्थ रहे। डॉ. सिंह ने कहा कि अब तक साढ़े छह हजार से अधिक कर्मियों को योजना का लाभ मिल चुका है। इसमें डॉक्टरों के विशेषज्ञ भी उपस्थित हो रहे हैं और यहां आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड जैसे अन्य सुविधाएं भी मिल रही है।

बीपीशुगर और ब्लड का हुआ जांचमिली दवाईयां

raipur proejct chhav health model now :  प्रोजेक्ट छांव में शामिल आरंग ब्लॉक कर्मचारी श्रीमती नंदनी चंद्राकर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रोजेक्ट छांव के तहत मुफ्त जाँच एवं दवाई की व्यवस्था की गई है। मैंने अपना बीपी, शुगर, ब्लड टेस्ट आदि का जाँच कराया। इस प्रोजेक्ट छांव के लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं जिला  प्रशासन का आभार व्यक्त करती हूं।

नवाचार के लिए मुख्यमंत्री साय का जताया आभार

raipur proejct chhav health model now :  गुढ़ियारी निवासी आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती सुशीला निर्मलकर ने बताया कि यहां पर सभी प्रकार के इलाज हो रहे हैं, जिसमें सोनोग्राफी, ब्लड टेस्ट, मैमोग्राफी, शुगर, बीपी सहित अन्य जांच शामिल है। मैंने सभी जांच का लाभ लिया।

raipur proejct chhav health model now :  जानिए क्या है प्रोजेक्ट छाँव

शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपने व्यस्त जीवन के कारण अक्सर स्वास्थ्य जांच और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखकर रायपुर जिले में शुरू किया गया है प्रोजेक्ट छाँव’ इसका उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवारों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य सेवाएँ और सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

raipur proejct chhav health model now : कैसे चलता है प्रोजेक्ट ?

हर सप्ताह आयोजित होता है विशेष शिविर ; विभागवार कर्मचारियों के लिए तय किए जाते हैं विशेष दिवस; प्राथमिक स्वास्थ्य जांच : बीपी, शुगर, वजन, ऊँचाई ; एडवांस जांच : सोनोग्राफी, मैमोग्राफी, ईसीजी, इको, बोन डेनसिटी, टीबी जांच; परामर्श सुविधा : जनरल फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में पोषण, जीवनशैली और रोग-निरोधक उपायों पर जानकारी भी दी जाती है।

raipur proejct chhav health model now :  सरकारी योजनाओं की सुविधा

आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य योजनाओं का पंजीयन ज़रूरतमंदों को निःशुल्क दवाओं का वितरण

raipur proejct chhav health model now :  अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित 

इस अवसर पर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, डीपीओ सुश्री शैल ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी, बर्न विशेषज्ञ डॉ. सुनील कालड़ा, हृदय विशेषज्ञ डॉ. स्मित श्रीवास्तव सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Read More: हॉकी एशिया कप 2025 : भारत ने जापान को 3-2 से हराकर सुपर 4 में प्रवेश किया


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार