रायपुर बेबीलोन टावर में भीषण आग, तीन दोस्तों ने बचाई कई जानें; सातवीं मंजिल पर 40 लोग मौजूद थे

0
25
raipur babylon tower fire rescue now
raipur babylon tower fire rescue now

रायपुर 3 सितंबर । raipur babylon tower fire rescue now :  राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्त वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन टावर में मंगलवार रात लगभग 9 बजे भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग लिफ्ट के केबल में शॉर्ट-सर्किट से लगी और देखते ही देखते पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर तक फैल गई।

सात लोग धुएं और आग के कारण फंस गए थे

raipur babylon tower fire rescue now : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग लगने के समय टावर की सातवीं मंजिल पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में लगभग 40 लोग मौजूद थे। इनमें से सात लोग धुएं और आग के कारण फंस गए थे।

तीन दोस्तों ने दिखाई बहादुरी, कई लोगों की बचाई जान

raipur babylon tower fire rescue now : आगजनी के दौरान बचाव दल के पहुंचने से पहले ही तीन दोस्तों की तत्परता और सूझबूझ से कई लोगों की जान बचाई। पूर्व में नगर निगम की एसडीआरएफ टीम में कार्यरत रहे माधव अन्ना, आकाश और सोमेश अपने कुछ मित्रों के वहां फंसे होने की सूचना पर तत्काल बेबीलोन टावर पहुंचे।

उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को शांत रहने और सुरक्षित रहने के उपाय बताए। तीनों ने सभी को गीले कपड़े से नाक और मुंह ढकने का निर्देश दिया, ताकि धुएं का असर कम हो सके। उनकी इस तत्परता से रेस्टोरेंट में फंसे कई लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए।

raipur babylon tower fire rescue now : रायपुर बेबीलोन टावर में भीषण आग, तीन दोस्तों ने बचाई कई जानें; सातवीं मंजिल पर 40 लोग मौजूद थे

raipur babylon tower fire rescue now : कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे लोग

आगजनी के दौरान टावर की ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों ने बताया कि धुआं और लपटें फैलने से वे घबरा गए थे। हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ लोग खिड़की का कांच तोड़कर नीचे कूदने की तैयारी में थे। हालांकि, इसी बीच बचाव दल समय पर पहुंच गया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

बचाव दल ने तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला

raipur babylon tower fire rescue now : बचाव दल ने तत्परता से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन धुएं से सांस लेने में कठिनाई होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया। फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

raipur babylon tower fire rescue now : रायपुर बेबीलोन टावर में भीषण आग, तीन दोस्तों ने बचाई कई जानें; सातवीं मंजिल पर 40 लोग मौजूद थे


Read More: रासलीला काम की नहीं, काम मर्दन की लीला है : डॉ. स्वामी इन्दुभवानन्द महाराज


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार