रायपुर; 05अगस्त । Railway’s cleanliness Now : “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत भारतीय रेलवे द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में एक व्यापक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
रेलवे यात्रियों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
Railway’s cleanliness Now : “स्वच्छ भारत मिशन” और “स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत, मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालय परिसरों और रेल कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे यात्रियों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है।
Railway’s cleanliness Now : विशेष स्वच्छता अभियान
इसके अलावा मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, कार्यालय परिसरों तथा रेलवे कालोनियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत नालियों और शौचालयों की गहन सफाई की गई तथा नियमित सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया। शौचालयों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए । साथ ही विभिन्न स्थानों पर बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की गई ।
Railway’s cleanliness Now : रेल कर्मचारियों में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक सोच
मंडल का यह प्रयास न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध हो रहा है बल्कि यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा दे रहा है।
Read More : स्वच्छता में रायपुर की बड़ी उपलब्धि, 300 सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों को मिला महापौर से 1000 रुपए की सम्मान राशि
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार