तिफरा सरकारी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रासलीला का आयोजन 

RaasLila

रायपुर: RaasLila: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में शनिवार विशेष कृष्ण राधा झांकी, आरती, एक राधा एक मीरा, यशोमती मैया से बोले नंदलाला भजन,मटका सजावट और रास लीला नृत्य कार्यक्रम का बहुत शानदार आयोजन किया गया।

RaasLila: खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा के साथ साथ बहुत ही आवश्यक: व्याख्याता जय कौशिक

व्याख्याता जय कौशिक ने कहा कि बच्चों में इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को अवसर मिलता है और बच्चे उत्साह से मंच से जुड़ते हैं खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा के साथ साथ बहुत ही आवश्यक है स्कुलो में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।


Read More: तिफरा स्कूल में बाल कैबिनेट के लिए हुआ चुनाव,चुनाव प्रक्रिया को बच्चों ने जाना और मतदान में भाग लिया


RaasLila: बाल कैबिनेट के बच्चों ने मेहनत करके इस आयोजन को सफल बनाने प्रयास किया है। सुमन शुक्ला,रेखा दुबे, कृष्ण कुमार तिवारी सहित शिक्षकों और बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर कृष्ण जन्मोत्सव पर चर्चा आयोजित कर धुमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here