आईपीएल 2025 के हाई वोल्टेज मुकाबले में केकेआर के जबड़े से पंजाब ने छीनी जीत

0
10
Punjab snatched victory KKR now
Punjab snatched victory KKR now

मुल्लानपुर;15 अप्रैल । Punjab snatched victory KKR now : आईपीएल 2025 के एक हाई वोल्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात्र 95 रन पर ढेर कर दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 112 रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाज़ों ने करिश्माई प्रदर्शन कर यह छोटा स्कोर भी बचा लिया।

पंजाब किंग्स ने घरेलू दर्शकों के सामने इतिहास रच दिया

Punjab snatched victory KKR now : पंजाब किंग्स (PBKS) ने न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके इतिहास रच दिया। 112 रनों का बचाव करते हुए, PBKS ने IPL के सर्वकालिक प्रमुख विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (4/28) और मार्को जेनसन (3/17) के बेहद प्रेरक स्पेल की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 95 रनों पर आउट करके चौंका दिया।

KKR 62/2 के स्कोर पर आगे बढ़ रही थी, इससे पहले कि उन्होंने 33 रन पर आठ विकेट खो दिए और 16वें ओवर में जेनसन द्वारा आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड करने से ऑल आउट हो गई।

युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाज़ी

Punjab snatched victory KKR now : लेकिन पंजाब के गेंदबाज़ों ने मोर्चा संभालते हुए मुकाबले को पलट दिया। युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके और केकेआर की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। उनके साथ-साथ अन्य गेंदबाज़ों ने भी कसी हुई लाइन-लेंथ से कोलकाता को जकड़ लिया। इस रोमांचक जीत के साथ पंजाब ने न सिर्फ दो अहम अंक हासिल किए, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को भी मज़बूत किया।

पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई सिर्फ 111 रन बना

Punjab snatched victory KKR now : आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लानपुर के महाराज यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स की पारी लड़खड़ा गई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 111 रन ही बना सकी।

Punjab snatched victory KKR now : छोटा स्कोर डिफेंड करने का बड़ा कारनामा

पंजाब के 111 रनों के स्कोर के जवाब में कोलकाता की टीम 15.1 ओवरों में 95 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पंजाब ने IPL में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का बड़ा कारनामा कर दिया। इससे पहले IPL में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। CSK ने IPL 2009 में 116/9 रनों का स्कोर डिफेंड किया था।

अब पंजाब ने CSK के इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि IPL में सबसे बड़ा लक्ष्य चेज करने का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है। दिलचस्प बात ये है कि पंजाब ने ये बड़ा कारनामा IPL 2024 में कोलकाता के खिलाफ ही किया था।

Punjab snatched victory KKR now : कोलकाता के बल्लेबाजों ने किया निराश

पारी की शुरुआत ही खराब रही। पहले दो ओवर में सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक जैसे स्टार सलामी बल्लेबाज सिर्फ रन बोर्ड पर नाम दर्ज करवा कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने कुछ देर पारी को संभाला और स्कोर को 62 रन तक पहुंचाया।

Punjab snatched victory KKR now : लेकिन इसके बाद चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया। उन्होंने लगातार दो ओवरों में रहाणे और रघुवंशी को चलता कर KKR की रीढ़ तोड़ दी। जैसे ही टीम इससे उबरने की कोशिश कर रही थी, वेंकटेश अय्यर 11वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बन गए।

नतीजा ये रहा कि कोलकाता की आधी टीम 74 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी, और अंततः पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई।


Read More: IPL 2025 DC vs RCB: दिल्ली ने बंगलोर को 6 विकेट से हराया, राहुल ने खेली 93 रनों की शानदार पारी


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार