रायपुर 01 अक्टूबर ; । project dhadkan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही योजना “प्रोजेक्ट धड़कन“ के अंतर्गत ज़िले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है – बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना।
36 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया
project dhadkan : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से आज आंगनबाड़ी नया रायपुर में 36 बच्चों की स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 19 छात्र एवं 17 छात्राएं शामिल रहे तथा कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला। आंगनबाड़ी क्रमांक 1 से 6 उपरवारा में 90 बच्चों की जांच की गई। जिसमें 51 छात्र एवं 39 छात्राएं शामिल रही। जिसमें 01 बच्चा सस्पेक्टेड मिला। जिसे आगे की उपचार के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल नवा रायपुर भेजा गया ।
project dhadkan : शिविर के दौरान बच्चों की जांच
शिविर के दौरान बच्चों की जांच तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तथा स्तनपान के समय पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर की गई।
Read More : बलिदानी राजा गुरु बालकदास फिल्म साहस और शौर्य की अनुपम गाथा : मुख्यमंत्री साय
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार