प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर दौरा…..कांग्रेस ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का किया ऐलान

बस्तर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर दौरा.....कांग्रेस ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का किया ऐलान

रायपुर ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए पूरे शहर को छावनी में तब्दील किया गया है। जिसके चलते बस्तर संभाग से पुलिस विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से भी सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है।

कांग्रेस ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का ऐलान किया 

वहीं कांग्रेस ने 3 अक्टूबर को बस्तर बंद का ऐलान कर दिया है। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में बंद की घोषणा की। कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र सरकार नगरनार संयंत्र को निजी हाथों में बेच दे रही है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर की सभा में नरेन्द्र मोदी झूठ बोलकर चले गए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नगरनार संयंत्र का उद्घाटन करने आ रहे् हैं। इस संयंत्र के लगने पर किसानों की ज़मीनें गई हैं। इसके लिए उन्हें न मुआवजा मिला और न ही नौकरी मिली। नगरनार संयंत्र का संचालन राज्य सरकार करना चाह रही थी। केन्द्र सरकार ने उसे निजी हाथों में देने का रास्ता तैयार कर लिया। प्रधानमंत्री बस्तर आगमन पर यह भी घोषणा करें कि नगरनार संयंत्र निजी हाथों में नहीं बिकेगा।  वे बस्तर में एम्स खोलने की भी घोषणा करें ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here