चुनाव न लड़ने के कारण पर प्रशांत किशोर का पहला बयान, कहा- ‘अगर मैं चुनाव लड़ता तो…

Prashant Kishor on assembly elections
Prashant Kishor on assembly elections

बिहार : Prashant Kishor on assembly elections : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जन सुराज पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। अब बुधवार को पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा एलान कर किया। प्रशांत किशोर से जब पूछा गया कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि मैं विधानसभा चुनाव न लड़ूं, और इसी कारण राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ हमने किसी और उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। यह फैसला पार्टी के व्यापक हित में लिया गया है। अगर मैं चुनाव लड़ता, तो जरूरी संगठनात्मक कार्यों से मेरा ध्यान भटकता।

Prashant Kishor on assembly elections : हमने बिहार को भू-माफिया, बालू माफिया और तमाम तरह के माफियाओं से मुक्त करने का वादा किया

प्रशांत किशोर ने कहा कि हमने बिहार को भू-माफिया, बालू माफिया और तमाम तरह के माफियाओं से मुक्त करने का वादा किया है। इसी दिशा में हमने छह बड़े वादे किए हैं, जिनमें फर्जी शराबबंदी नीति को खत्म करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर एक कानून बनाया जाएगा, जिसके तहत 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और अफसरों की पहचान की जाएगी।

Prashant Kishor on assembly elections : प्रशांत किशोर से उनकी पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर सवाल किया गया

जब प्रशांत किशोर से उनकी पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हम या तो भारी जीत दर्ज करेंगे या पूरी तरह हार जाएंगे। मैंने पहले भी कहा है कि हमें या तो 10 से कम सीटें मिलेंगी या 150 से ज्यादा। बीच का कोई रास्ता नहीं है।

Prashant Kishor on assembly elections : जब उनसे पूछा गया कि अगर बिहार में त्रिशंकु विधानसभा बनती है, तो क्या जन सुराज एनडीए या इंडिया गठबंधन को समर्थन देगा, इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि त्रिशंकु जनादेश की कोई संभावना नहीं है।

Read More : वन अपराधों के अभियोजन पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ