रायपुर; 19 अगस्त । Politics Sai Cabinet 20 August Big change : छत्तीसगढ़ के राजभवन में कल 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस खबर की पुष्टि भाजपा विधायक दल के सचेतक सुशांत शुक्ला ने सभी विधायकों को समारोह में उपस्थित रहने के लिए पत्र जारी करके की है।
तीन संभावित विधायकों के नाम सामने
Politics Sai Cabinet 20 August Big change : मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच तीन संभावित विधायकों के नाम सामने आए हैं : गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल, और गुरु खुशवंत साहेब। हालांकि इन नामों की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Politics Sai Cabinet 20 August Big change : मुख्यमंत्री साय ने दिए थे संकेत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। उन्होंने यह भी बताया था कि यह उनके विदेश दौरे से पहले भी हो सकता है। दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने संकेत दिया था कि अब इंतजार खत्म होने वाला है। राजभवन में 20 अगस्त को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह तय होने से इन अटकलों को और बल मिला है।
Politics Sai Cabinet 20 August Big change : दावेदारी में कई नाम थे शामिल
माना जा रहा था कि इस विस्तार में सरकार क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन का विशेष ध्यान रखेगी। कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में जिन विधायकों के नाम सबसे अधिक जोर-शोर से उछले उनमें अमर अग्रवाल ,संपत अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा और राजेश मूणत जैसे दिग्गज नेताओं का भी नाम चर्चा में रहा। कल कौन तीन विधायक शपथ लेगा इसमें भी सस्पेंस बाकी है ।
Read More : कयासों पर विराम, छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार तय; होगा सस्पेंस खत्म; कौन नेता रेस में शामिल