कांस्टेबल के ठिकानों में मिला आपार दौलत: सोना, चांदी और नकदी का अंबार बरामद

Police Raid

भोपाल: Police Raid at Constables House:भोपाल में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस से बेशुमार संपत्ति का खुलासा हुआ है। अब तक 234 किलो चांदी, 52 किलो सोना और करीब 2.75 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं।

Police Raid at Constables House: जमीन के नीचे छिपा था दौलत का खजाना

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर जांच के दौरान जमीन में छिपे बैगों से सोना-चांदी और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने उनके ऑफिस की टाइल्स के नीचे से भी चांदी का बड़ा भंडार जब्त किया है।

Police Raid at Constables House:लावारिस कार से करोड़ों की संपत्ति मिली

एक जंगल में छोड़ी गई इनोवा कार से 54 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपये नकद मिले। यह कार सौरभ के करीबी सहयोगी चंदन गौर के नाम पर पंजीकृत थी।

Police Raid at Constables House: करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद

सौरभ शर्मा के घर से अचल संपत्तियों के कागजात भी मिले हैं, जिनकी कुल कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक, महज 40 हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाले सौरभ के पास इतना खजाना मिलने से अधिकारी भी चकित हैं।

मुख्य आरोपी अभी फरार

सौरभ शर्मा और उनके सहयोगी चंदन गौर फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है, और सौरभ के विदेश भागने की संभावना पर भी जांच जारी है।


Read More: उत्तर भारत में ठंड, बारिश और बर्फबारी का कहर: कई राज्यों में अलर्ट जारी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here