पीएम सूर्य घर योजना का असर; रानीसागर के लक्ष्मीकांत बने ऊर्जा उत्पादक

0
3
PM Surya Ghar Yojana
PM Surya Ghar Yojana

रायपुर, 08 अगस्त । PM Surya Ghar Yojana :  प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का रायगढ़ जिले में प्रभावी क्रियान्वयन देखने को मिल रहा है, जिससे ग्रामीण परिवारों में स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। खरसिया विकासखंड के ग्राम रानीसागर निवासी लक्ष्मीकांत पटेल इस योजना का लाभ उठाकर पूरे गाँव के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं।

पटेल के परिवार का मासिक बिजली बिल 

PM Surya Ghar Yojana :  पटेल के परिवार का मासिक बिजली बिल पहले 800 से 920 रुपये तक आता था। उन्होंने मार्च 2025 में योजना के तहत 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया। इसके बाद उनका मासिक बिजली बिल घटकर सिर्फ 370 रुपये रह गया।

PM Surya Ghar Yojana : 780 यूनिट बिजली का उत्पादन 

पिछले तीन महीनों में उनके सोलर संयंत्र से 780 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिसमें से 530 यूनिट उन्होंने खुद इस्तेमाल की और बची हुई 250 यूनिट बिजली वितरण कंपनी को बेच दी। इस बिक्री से उनके बिजली खाते में 1020 रुपये जमा हुए, जो उनके अगले बिलों में समायोजित कर दिए जाएंगे। इस तरह, पटेल ने न सिर्फ अपने बिजली खर्च को कम किया है, बल्कि सौर ऊर्जा उत्पादक बनकर आत्मनिर्भरता की राह भी दिखाई है।

PM Surya Ghar Yojana :  10 हजार रुपये की राशि स्वयं वहन करनी पड़ी

इस सोलर प्लांट की कुल लागत में से पटेल को मात्र 10 हजार रुपये की राशि स्वयं वहन करनी पड़ी। शेष राशि का वित्तीय प्रबंधन भारतीय स्टेट बैंक से 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर किया गया। केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान के उपरांत उनकी मासिक ईएमआई भी बिजली बिल की आधी राशि से कम रह गई है।

PM Surya Ghar Yojana :  आम नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाती

लक्ष्मीकांत पटेल का मानना है कि यह योजना दीर्घकालीन रूप से आम नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाती है। साथ ही, यह पर्यावरण संरक्षण तथा घरेलू अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध हो रही है। उनकी सफलता से प्रेरित होकर अब गाँव के अन्य नागरिक भी योजना से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं।


Read More : आज का दैनिक राशिफल; आज ग्रहों की चाल से बन रहे विशेष योग, मंगल का गोचर कई राशियों पर डालेगा प्रभाव


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार