PM Modi SCO Summit: SCO शिखर सम्मेलन में भाग लिए PM मोदी, चीन से भारत के लिए आज हुए रवाना

PM Modi SCO Summit
PM Modi SCO Summit

नई दिल्लीः PM Modi SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद चीन के तियानजिन से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। जापान में प्रधानमंत्री मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया और चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO की बैठक को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आंतकवाद शांति की राह में सबसे बड़ा खतरा है। पीएम मोदी ने SCO को,  S-सिक्‍योरिटी, C-कनेक्टिविटी और O-अपॉर्चुनिटी का मंच बताया। इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की।

इस दौरान उन्होंने सदस्य देशों को संबोधित करते हुए संगठन की प्रगति और भविष्य की दिशा पर जोर दिया। SCO शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई ।

PM Modi SCO Summit: संप्रभुता के साथ कनेक्टिविटी पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के सदस्यों के सत्र में कहा कि संप्रभुता को दरकिनार करने वाली कनेक्टिविटी विश्वास और अर्थ खो देती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का हमेशा से मानते आ रहा है कि मजबूत कनेक्टिविटी न केवल व्यापार को बढ़ावा देती है, बल्कि विकास और विश्वास के द्वार भी खोलती है।

PM Modi SCO Summit:उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए, हम चाबहार बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे जैसी पहलों पर काम कर रहे हैं। इससे हमें अफगानिस्तान और मध्य एशिया के साथ कनेक्टिविटी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

SCO समिट में PM मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्‍तान को घेरा

शंघाई सहयोग परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ को बिना उनका नाम लिए आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा।

SCO के साझा बयान में पहलगाम हमले की निंदा

PM Modi SCO Summit: SCO समिट में पाकिस्‍तान पर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट में अपने संबोधन के दौरान आतंकवाद और जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम हमले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने साफ कहा कि आतंकवाद और अलगाववाद विश्‍व शांति के लिए बड़ा खतरा हैं। इसके बाद SCO  का साझा बयान जारी किया गया, जिसमें पहलगाम हमने की निंदा की गई है।

घोषणापत्र में कहा गया है, ‘सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमलों के अपराधियों, साजिशकर्ताओं और आतंक को बढ़ावा देने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।’

पुतिन ने ट्रंप के साथ अलास्का बैठक का दिया विवरण

PM Modi SCO Summit: चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी अलास्का बैठक के विवरण द्विपक्षीय बैठकों के दौरान नेताओं को बताऊंगा।

मैं मॉस्को के इस रुख को दोहरा रहा हूं कि यूक्रेन में संकट किसी ‘आक्रमण’ के कारण नहीं, बल्कि यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों द्वारा समर्थित कीव में तख्तापलट के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अलास्का शिखर सम्मेलन में बनी सहमति यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त करती है।”

PM मोदी और पुतिन एक ही कार में हुए सवार

PM Modi SCO Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय बैठक स्थल के लिए एक साथ रवाना हुए। दोनों नेता चीन के तियानजिन में द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में यात्रा की ।