PM MODI KI VIRTUAL RALLY : पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी में पहली वर्चुअल रैली में सपा पर साधा निशाना

PM MODI KI VIRTUAL RALLY : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।  दूसरी तरफ, कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश का भी है, यहां बीजेपी सत्ता में वापसी का सपना देख रही है तो समाजवादी पार्टी अपना ‘वनवास’ खत्म करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें गरीब और पिछड़ा विरोधी बताया था।

पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी में पहली वर्चुअल रैली

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी घमासान में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर गए हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं।

यूपी के 5 जिले और 21 विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली

नोएडा समेत 5 जिलों में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। 5 जिले की 21 विधानसभा के लोगों को करेंगे संबोधित। इस चुनाव में पीएम की यह पहली वर्चअल रैली है। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।

पीएम मोदी ने कहा की हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है वर्चुअल रैली हजारों कार्यकर्ताओं ने मुझे आज के संबोधन के लिए सुझाव भी भेजे। जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का ये जीता-जागता उदाहरण है

पीएम मोदी ने कहा की 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे। उनका कहा ही शासन का आदेश हुआ करता था। 5 साल पहले व्यापारी लूटता था। बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी l

यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी विरासत पर गर्व करे और ज्ञान-विज्ञान, आधुनिकता को बढ़ाए। ये काम सिर्फ बीजेपी कर सकती है और कर रही है |  पीएम मोदी की रैली में शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत शहर में भी 5 साल में सिर्फ 800 घर बने थे। योगी जी की सरकार ने 33 हजार से ज्यादा घर बनाकर दिए l

पीएम मोदी ने कहा की हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं। इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है। ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है। इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं l

पीएम मोदी ने कहा की हमें छोटे किसानों की चिंता करने की ज्यादा जरूरत है। छोटे किसान ही हमारे ग्रामीण जीवन को बदलेंगे। फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। सरकार ने बहुत बड़ा अभियान चलाकर लाखों पशु पालकों के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी जोड़ी है किसानों की मदद के लिए काम किया 2017 से पहले की तुलना दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में कई गई है। हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाया का जल्द से जल्द निपटाने का लक्ष्य रखा था l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here