तियानजिन, 31 अगस्त । pm modi jinping meeting india china relations : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग करीब सात साल बाद एक ही मंच पर आमने-सामने आए। दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट तक चली द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा, सीमा समझौते और दोनों देशों के बीच लगातार बेहतर होते रिश्तों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने भारत-चीन के व्यावसायिक संबंधों को और मज़बूत करने पर जोर दिया ।
भारत-चीन संबंधों में सकारात्मक संकेत
pm modi jinping meeting india china relations : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई। भारत और चीन को मिलकर विकास की नई दिशा तय करनी चाहिए ।” इस मुलाकात को भारत-चीन संबंधों में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह बातचीत दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली और सहयोग बढ़ाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।
pm modi jinping meeting india china relations : मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा
जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के लिए यह सही है कि ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता में सहायक हों। ड्रैगन और हाथी एक साथ आएं। चीन और भारत दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। हम विश्व के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं। हम ग्लोबल साउथ के भी अहम सदस्य हैं। हम दोनों अपने लोगों की भलाई के लिए जरूरी सुधार लाने और मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी निभाते हैं।
pm modi jinping meeting india china relations : पीएम मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत
इससे पहले पीएम मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, “मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पिछले वर्ष कजान में हमारी बहुत ही सार्थक चर्चा हुई थी। हमारे संबंधों को एक सकारात्मक दिशा मिली। सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना हुआ है। सीमा मुद्दे पर हमारे विशेष प्रतिनिधियों ने समझौता किया है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है। दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट भी फिर से शुरू की जा रही है।”
पीएम मोदी ने कहा दोनों देशों के 2.8 बिलियन लोगों के हित जुड़े हुए
pm modi jinping meeting india china relations : वहीं, पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 बिलियन लोगों के हित जुड़े हुए हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर हम अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Read More: एससीओ समिट से पहले बोले पुतिन, ‘सबसे बेहतर दौर में रूस-चीन संबंध, ब्रिक्स को मजबूत करने पर कर रहे काम’
आईएएनएस
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार