पीएम मोदी ने भिलाई आईआईटी के स्थाई कैंपस तथा कवर्धा और कुरुद केन्द्रीय विद्यालय के भवनों का किया लोकार्पण, सीएम साय भी हुए शामिल

आईआईटी
पीएम मोदी ने भिलाई आईआईटी के स्थाई कैंपस तथा कवर्धा और कुरुद केन्द्रीय विद्यालय के भवनों का किया लोकार्पण, सीएम साय भी हुए शामिल

भिलाई । प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू से भिलाई आईआईटी के स्थाई कैंपस तथा कवर्धा और कुरुद केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवनों का किया ऑनलाइन लोकार्पण । भिलाई आईआईटी के अधिशासी मंडल के अध्यक्ष के. वेंकटरमन ने दिया स्वागत भाषण। भिलाई आईआईटी के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिलाई आईआईटी के सात वर्षों के सफर की दी जानकारी ।

Also Read : मोदी की गारंटी-छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्याेदय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे भिलाई आईआईटी एवं आईआईटी के स्थाई कैंपस के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल संग ही सांसद विजय बघेल, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और ललित चन्द्राकर भी कार्यक्रम में मौजूद ।

400 एकड़ का है भिलाई आईआईटी कैंपस 

उल्लेखनीय है कि आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने 14 जून 2018 को रखी थी। इसके निर्माण का कार्य 8 जुलाई 2020 को आरंभ हुआ। आईआईटी भिलाई का परिसर 400 एकड़ में फैला है। आरंभिक रूप से इसके निर्माण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1090 करोड़ 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए बिल्डिंग में लेक्चर हाल, सेमिनार रूम, क्लास रूम आदि बनाये गये हैं। भिलाई आईआईटी में निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गये हैं।

Also Read : टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती के लोगों का भी दिल जीता जवानों ने हेल्थ कैंप आयोजित किया, स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंची हिड़मा और देवा की माँ भी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here