PM मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

0
9
pm modi greetings vishwakarma jayanti now
pm modi greetings vishwakarma jayanti now

नई दिल्ली, 17 सितंबर । pm modi greetings vishwakarma jayanti now : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्दिन के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया साथ ही देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने कहा, “सृष्टि के शिल्पकार की विशेष आराधना के इस पावन अवसर पर, नव सृजन में संलग्न सभी कर्मयोगियों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं।”

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा

pm modi greetings vishwakarma jayanti now : “देशभर के अपने परिवारजनों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। सृष्टि के शिल्पकार की विशेष आराधना के इस पावन अवसर पर नवसृजन में जुटे सभी कर्मयोगियों को मेरा हृदय से अभिनंदन। आपकी प्रतिभा और परिश्रम सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारतवर्ष के निर्माण में बहुत मूल्यवान है।”


Read More:  आजाद भारत के 100 वर्ष पूरे होने तक पीएम मोदी को देश की सेवा करनी चाहिए : मुकेश अंबानी