DGP-IGP कांफ्रेंस : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर

0
18
PM Modi DGP IGP conference
PM Modi DGP IGP conference

रायपुर 29 नवंबर । PM Modi DGP IGP conference : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रायपुर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। उन्होंने टिप्पणी की कि सम्मेलन में भारत की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।

DGP-IGP कांफ्रेंस दूसरे दिन

PM Modi DGP IGP conference : प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि रायपुर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के दूसरे दिन भारत की सुरक्षा प्रणाली के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। प्रधान मंत्री ने रेखांकित किया कि यह मंच राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।

डीजी–आईजी कॉन्फ्रेंस में देश के टॉप पुलिस स्टेशनों को सम्मान

PM Modi DGP IGP conference : नवा रायपुर में हो रही 60वीं अखिल भारतीय डीजी–आईजी कॉन्फ्रेंस, के पहले दिन आयोजित सम्मान समारोह में ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ने देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। इस वर्ष कुल 70 थानों में से टॉप 10 का चयन, किया गया, जिनमें से ,3 थानों को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थानों पर सम्मान प्राप्त हुआ।

उसमें गाज़ीपुर थाना, दिल्ली, प्रथम स्थान, पहरगांव थाना, अंडमान, द्वितीय स्थान और कवितला थाना, रायचूर ,कर्नाटक का नाम शामिल है । सम्मान के दौरान अमित शाह ने कहा कि पुलिसिंग में तकनीकी नवाचार, समयबद्ध सेवा और आम जनता के प्रति संवेदनशीलता ही श्रेष्ठता की पहचान है।

PM Modi DGP IGP conference : राष्ट्रीय सुरक्षा पर उच्चस्तरीय मंथन

कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की जा रही है, जिनमें शामिल हैं; आतंकवाद विरोधी रणनीति,साइबर अपराधों की रोकथाम,नक्सल चुनौती,अंतरराज्यीय अपराध नेटवर्क,टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग,खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय पर गहन चर्चा की जा रही है । इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी शामिल हो रहे हैं। वे आयोजन के पहले दिन ही रायपुर पहुंच गए।

तीन दिनों तक रायपुर बना राष्ट्रीय सुरक्षा का ‘पावर हब

PM Modi DGP IGP conference : 28 नवंबर से शुरू हुए इस सम्मेलन के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में सुरक्षा के विशेष और चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। कॉन्फ्रेंस रविवार, 30 नवंबर को समापन होगा।

PM Modi DGP IGP conference : आईआईएम नवा रायपुर में चल रही उच्च स्तरीय बैठक

यह महत्वपूर्ण सम्मेलन छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) परिसर में हो रहा है। इसमें देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी, सुरक्षा विशेषज्ञ और नीति-निर्माता भाग ले रहे हैं। कांफ्रेंस का उद्देश्य पुलिसिंग में आधुनिक चुनौतियों से निपटने और उसके लिए बनाई जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की जा रही है।

बैठक का एक उद्देश्य भविष्य की सुरक्षा नीति भी तय करना है । सम्मेलन से उम्मीद जताई जा रही है कि आंतरिक सुरक्षा, तकनीकी पुलिसिंग और खुफिया नेटवर्क में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।


Read More : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया आत्मीय स्वागत

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार