दिल्ली चुनाव पर मंथन: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह शामिल

PM Modi BJP meeting
PM Modi BJP meeting

नई दिल्ली: PM Modi BJP meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उम्मीद है कि बैठक के बाद पार्टी बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करेगी।

PM Modi BJP meeting: दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की संभावना

बीजेपी ने अब तक दिल्ली की 77 विधानसभा सीटों में से 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, बाकी 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं और इस बैठक में इन पर अंतिम मुहर लगाई जा सकती है। पार्टी की यह रणनीतिक बैठक आगामी चुनावी तैयारियों को गति देने का संकेत देती है।

PM Modi BJP meeting: बैठक में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

इस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अतुल गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह बैठक आगामी चुनावों में पार्टी की रणनीति तय करने और चुनावी अभियान को धार देने के लिए आयोजित की गई।


Read More:बागवानी से किसानों की आय बढ़ाने की अपार संभावनाएं : सांसद बृजमोहन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here