पटना: PM Modi at Purniya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की यात्रा के बाद सोमवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे, यहां उन्होंने नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, ₹36,000 करोड़ से अधिक की विकासात्मक योजनाओं की सौगात और ₹5000 करोड़ लागत की योजनाओं के लाभों का वितरण एवं शिलान्यास किया। पूर्णिया का यह नया टर्मिनल एयरपोर्ट की सुविधाओं और क्षमता में इजाफा के साथ पूरे इलाके के विकास में और इंटरकनेक्टिविटी में मदद करेगा।
#WATCH | Bihar: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Interim Terminal Building at New Civil Enclave of Purnea Airport
Prime Minister will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth around Rs 36,000 crore at Purnea.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/zYQpGZFTYn
— ANI (@ANI) September 15, 2025
PM Modi at Purniya: पीएम ने क्या क्या दी सौगात
- पीएम मोदी ने बिहार को कई रेलवे लाइनें, ट्रेन सेवाएं, नेशनल मखाना बोर्ड और आवास योजनाओं की सौगात दी है।
- पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट(इंडिगो) कोलकाता-पूर्णिया- कोलकाता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- पूर्णिया की सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-आज शुरू की गयी योजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेगी।
- 40000 से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिया गया है। PM Modi at Purniya
मैंने बिहार के आप लोगों से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का वायदा किया था।
केंद्र सरकार ने कल ही राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है: PM @narendramodi pic.twitter.com/9TsVFKY9At
— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2025
- पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट बिहार का चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है, जहां से अब लोग देश के दूसरे हिस्सों के लिए भी उड़ान भर सकेंगे।
- इस एयरपोर्ट के शुभारंभ से सीमांचल के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और पूर्णिया के अलावा अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। PM Modi at Purniya
- पूर्णिया एयरपोर्ट से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी। पूर्णिया से इंडिगो एयरलाइन की कोलकाता के लिए फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मिलेगी।
Congratulations to the people of Purnea and surrounding areas on the new airport terminal building, which will boost commerce, connectivity and tourism. pic.twitter.com/S2omZqmmaj
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2025
PM Modi at Purniya: बिहार में आने वाले कुछ सप्ताह में विधानसभा के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले सियासत चरम पर है और सभी राजनीतिक दल रैलियों से लेकर जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही जनता के लिए चुनावी वादों की भी झड़ी लगी है।