PM मोदी और पवार की मुलाकात पर NCP ने दी सफाई, BJP-NCP एक नदी के दो छोर

नई दिल्ली
 संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करना महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द होने वाले किसी बड़े उलटफेर का इशारा हो सकता है. इसे लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी के चलते अब एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुलाकात पर सफाई पेश की है.
'ये गुमराह करने की कोशिश है'

महाराष्‍ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि, 'शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात के बारे में कई लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात के पीछे महाराष्‍ट्र के विपक्षी नेताओं की भूमिका है. यह झूठ है कि दिल्ली में पवार साहब और महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं के बीच कोई मीटिंग हुई है.'

नवाब मलिक ने कहा, ''एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी से बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट में केंद्र सरकार से किए गए संशोधन को लेकर मुलाकात की है,जिससे सहकारी बैंकों के अधिक कम कर दिए गए हैं।'' पीएम और पवार की बैठक को लेकर अटकलों पर उन्होंने कहा, ''बैठक को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन पवार ने सीएम ठाकरे और कांग्रेस नेताओं को इसके बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी। पवार ने पीएम मोदी से अपॉइंटमेंट लेकर मुलाकात की है।''

नवाब मलिक ने बीजेपी और एनसीपी को नदी के दो किनारे बताते हुए कहा कि जब तक इसमें पानी है वे साथ नहीं आ सकते हैं। मलिक ने कहा, ''बीजेपी और एनसीपी नदी के दो किनारे हैं, दोनों तब तक नजदीक नहीं आ सकते, जबकि नदी में पानी है। हम पूरी तरह अलग हैं, वैचारिक रूप से और राजनीतिक रूप से।''

मलिक ने कहा कि एनसीपी चीफ दो दिन से दिल्ली में हैं। राज्यसभा में बीजेपी के नेता नियुक्ति किए गए पीयूष गोयल ने उन्हें फोन किया था। कल शरद पवार ने रक्षामंत्री राजनाथ से भी मुलाकात की थी। कांग्रेस नेता एके एंटनी और सेना प्रमुख बी इसमें मौजूद थे। सरकार ने सीमा के हालात को लेकर जानकारी दी। दोनों पूर्व रक्षामंत्रियों ने इस तरह के मामलों से निपटने में अपने अनुभव भी सरकार के साथ साझा किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here