अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर परिचय सम्मेलन का आयोजन 12 जनवरी को

Parichaye Sammelan

रायपुर: Parichaye Sammelan: अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर अविवाहित युवक युवती तथा कात्यायनी एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन 12 जनवरी 2025 को आयोजित होगा ।

Parichaye Sammelan: सभी प्रकार के ब्राह्मणों को परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होने का मौका

Parichaye Sammelan: संस्था के अध्यक्ष एस्ट्रो योगेश तिवारी द्वारा सूचित किया गया कि आयोजन में सरयूपारीय, कान्यकुब्ज, मैथिल, झीझोतीया, गुजराती, बंगाली, मराठी, तेलुगु, राजस्थानी, गौण, पंजाबी,,, सभी प्रकार के ब्राह्मणों हेतु यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है अतः सभी इसमें भाग ले सकेंगे ।

एक ही छत के नीचे विवाह हेतु रिश्ता, लड़की या लड़का देखना पसंद आने पर कुंडली मिलान और बातचीत के पवित्र उद्देश्य को लेकर संगठन द्वारा 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को विप्र भवन समता कालोनी रायपुर छत्तीसगढ़ में प्रातः 9 बजे से अविवाहित युवक युवती तथा कात्यायनी एवं परित्यक्ता परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

Parichaye Sammelan: उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप्प ग्रुप में माध्यम से कई रिश्ते तय हुए है जिसे प्रत्यक्ष करने हेतु कार्यक्रम आयोजित है । उपरोक्त कार्यक्रम में हिस्सा बनने हेतु सहभागी, संगठन द्वारा जारी फॉर्म को भरकर 351/- रुपए मात्र सहयोग राशि सहित निर्धारित पद अधिकारी के समक्ष जमा करा कर हिस्सा ले सकते हैं ।

भाग लेने के लिए ऑनलाइन सहयोग शुल्क जमा कर पंजीकरण रशीद प्राप्त करने हेतु इस नंबर पर 9827110021 संपर्क कर सकते हैं।


Read More: Supreme Court Grants Bail : CMअरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में दी जमानत