अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर भूमिगत खदानों से उत्पादन बढ़ाना हमारा लक्ष्य -राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे

एसईसीएल प्रवास के दूसरे दिन बैकुंठपुर क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री श्री सतीश चन्द्र दुबे, चिरिमिरी क्षेत्र में नए कंटीन्यूअस माईनर, चरचा माईन में पंखाघर का किया शुभारंभ

0
17
Our aim production now
Our aim production now

बिलासपुर ;1 जुलाई । Our aim production now : एसईसीएल दौरे के दूसरे दिन भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे अपने दो दिवसीय एसईसीएल प्रवास के दूसरे दिन बैकुंठपुर क्षेत्र पहुँचे। दौरे के दौरान मंत्री द्वारा वी सी के माध्यम से एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की एनसीपीएच माईन में नए कंटीन्यूअस माईनर का शुभारंभ किया गया और हरी झंडी दिखाकर मशीन को रवाना किया गया।

Our aim production now :
 अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर भूमिगत खदानों से उत्पादन बढ़ाना हमारा लक्ष्य -राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे

भूमिगत खदानों से 100 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य

Our aim production now : इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोयला मंत्रालय नई एवं अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से भूमिगत खदानों से उत्पादन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। वर्ष 2030 तक भूमिगत खदानों से 100 मिलियन टन उत्पादन करने का हमारा लक्ष्य है।

एसईसीएल लो हाइट कंटीन्यूअस माईनर से भूमिगत उत्पादन को मज़बूती 

Our aim production now : इसके लिए हम ज़्यादा से ज़्यादा खदानों में कंटीन्यूअस माईनर जैसी तकनीक के इस्तेमाल को बल दे रहे हैं। एसईसीएल में आज इस नए लो हाइट कंटीन्यूअस माईनर के शुरू होने निश्चित रूप से कंपनी के भूमिगत उत्पादन को मज़बूती मिलेगी।

Our aim production now :
 अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर भूमिगत खदानों से उत्पादन बढ़ाना हमारा लक्ष्य -राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे

Our aim production now : देश में हर घर में बिजली

दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दशक में देश में हर घर में बिजली पहुँची है और इसमें आप सभी कोयला खनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है. आज कोयला उद्योग में महिलाऐं भी पुरुषों के साथ कंधे-से कन्धा मिलकर काम कर रहें हैं और अपनी नई पहचान बना रही हैं।

Our aim production now : पारंपरिक सैला नृत्य के साथ भव्य स्वागत

उनके आगमन पर क्षेत्रीय प्रबंधन एवं जिला प्रशासन द्वारा पारंपरिक सैला नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। दौरे की शुरुआत में मंत्री दुबे ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत चरचा खदान परिसर में वृक्षारोपण किया।

Our aim production now : चरचा माइन्स में पंखाघर का उद्घाटन 

इसके पश्चात उन्होंने चरचा माइन्स में पंखाघर (Main Mechanical Ventilator) का उद्घाटन किया। यह नया पंखाघर खदान के एलवीसी यानी लास्ट वेंटिलेशन कनेक्शन तक स्वच्छ वायु के प्रवाह को सुनिश्चित करेगा जिससे श्रमिकों को बेहतर कार्य परिस्थितियाँ मिलेंगी।

Our aim production now : महिला कर्मचारियों के लिए बायो-टॉयलेट का उद्घाटन

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और अहम पहल करते हुए मंत्री दुबे ने खदान में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए बायो-टॉयलेट का उद्घाटन किया।

Our aim production now : इसके उपरांत एक समारोह में मंत्री द्वारा क्षेत्र के उत्कृष्ट कर्मचारियों, विशेषकर महिला कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों को सम्मानित किया गया, जिससे कर्मियों का उत्साहवर्धन हुआ।

Our aim production now : इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी  हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी – संचालन सह योजना/परियोजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन, बैकुंठपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा, माननीय बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े, जिला कलेक्टर श्रीमती श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी (आईएएस), जिला एसपी रवि कुमार कुर्रे, भापुसे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को दी धमकी, बोले ‘सब्सिडी कटौती की तो लौटना पड़ेगा दक्षिण अफ्रीका’


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार