Oscars 2023: ‘RRR’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स में ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ का पुरस्कार मिला

Oscars 2023 :  95वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर्स 2023 संपन्न हो गए हैं. इस साल भारत के लिए काफी अहम रहा. ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता. ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी. ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है. इसने भी ऑस्कर अवॉर्ड में बाजी मारी. दीपिका पादुकोण ऑस्कर समारोह में मंच पर आईं. उन्होंने आरआरआर के नाटू नाटू गाने से सारी दुनिया का परिचय करवाया. इस तरह इस बार तीन श्रेणियों में नामित में से दो में ऑस्कर पुरस्कार भारत को मिले.

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड

इस कैटेगरी में भारत की द एलिफेंट व्हिसपर्रस का हॉलआउट, हाउ डू यू मेजर अ ईयर?, द मार्था मिचेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच मुकाबला था. ऑस्कर पुरस्कार द एलिफेंट व्हिसपर्रस  को मिला. द एलिफेंट व्हिसपर्रस के लिए पुरस्कार कार्तिकी गोन्जाल्वेज और गुनीत मोंगा को मिला.

भारत के हाथ से निकला पहला ऑस्कर पुरस्कार

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड
इस कैटेगरी में भारत की ऑल दैट ब्रीद्स, ऑल द ब्यूटी ऐंड द ब्लडशेड, फायर ऑफ लव, अ हाउस मेड ऑफ स्पिलिंटर्स और नवालनी में मुकाबला था. लेकिन पुरस्कार नवालनी के लिए डेनियल रोहर, ओडेसा रे, डायने बेकर, मेलानी मिलर और शेन बोरिस को मिला.

Oscars 2023: ऑस्कर पुरस्कार समारोह में नाटू नाटू पर परफॉर्मेंस, दीपिका पादुकोण भी पहुंचीं मंच पर

दीपिका पादुकोण ब्लैकगाउन में ऑस्कर समारोह में पहुंची. उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जनकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे नाटू नाटू सॉन्ग दुनिया भर में धूम मचा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नाटू नाटू का क्या मतलब होता है. इस तरह नाटू नाट पर परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.

Naatu Naatu: बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड आरआरआर के नाटू नाटू को मिला

इस कैटेगरी में आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ के बीच था. आरआरआर के नाटू नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड ‘एवरीथिंग एवरीव्येहर ऑल एट वंस’ को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड ‘एवरीथिंग एवरीव्येहर ऑल एट वंस’ के लिए मिशेल यो को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड ब्रेंडन फ्रेजर को द व्हेल के लिए मिला.

Oscars 2023: बेस्ट डायरेक्टिंग का अवॉर्ड

बेस्ट डायरेक्टिंग का ऑस्कर अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल दैट वन के लिए डेनियल कवान और डेनियल शेनर्ट को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड

बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस के लिए पॉल रोजर्स को मिला.
Oscars 2023: बेस्ट साउंड का अवॉर्ड
बेस्ट साउंड का ऑस्कर अवॉर्ड टॉन गन मैवरिक के लिए मार्क वेनगार्टन, जेम्स एच माथेर, अल नेल्सन, क्रिस बर्डन और मार्क टेलर को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड विमन टॉकिंग के लिए सारा पॉली को मिला है.

Oscars 2023: बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस के लिए डेनियल क्वान और डेनियल शेनर्ट को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड अवतार: द वे ऑफ वाटर के लिए जो लेटरी, रिचर्ड बैनेहम, एरिक सैनडन और डेनियल बैरेट को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड

इस कैटेगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के वोल्कर बर्टेलमैन, बेबीलोन के लिए जस्टिन हरवित्ज, ज बैनशीज ऑफ इनशेरिन के लिए कार्टर बर्नवेल, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस के लिए सन लक्स और द फेबलमैन्स के लिए जॉन विलियम्स के बीच मुकाबला था. पुरस्कार ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के वोल्कर बर्टेलमैन को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड

यह पुरस्कार ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के लिए क्रिस्टियन एम गोल्डबेक को और सेट डेकोरेशन के लिए अर्नस्टाइन हिपर को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड द बॉय दो मोल, द फॉक्स ऐंड द हॉर्स को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए मुकाबला जर्मनी की ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अर्जेंटीना कता अर्जेंटीना, 1985, बेल्जियम की क्लोज, पोलैंड की ईओ और आयरलैंड की द क्वाइट गर्ल के बीच था. इस कैटेगरी में पुरस्कार जर्मनी की ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट को मिला.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड रुथ कार्टर को ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरऐवर के लिए मिला.

बेस्ट कॉस्ट्यूबेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर अवॉर्ड

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर अवॉर्ड में मुकाबला ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बैटमैन, ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरऐवर, एलविस और द व्हेल के बीच था. ऑस्कर पुरस्कार द व्हेल के लिए एड्रियन मोरोट, जूडी चिन और एनीमैरी ब्रैडले को दिया गया.

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर अवॉर्ड

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए मुकाबला ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, जेम्स फ्रेंड, बार्डो, फाल्स क्रोनिकल ऑफ अ हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स, डेरियस खोंडी, एलविस, मैंडी वॉकर, एम्पायर ऑफ लाइट, रोजर डेकिंस और टार, फ्लोरियन हॉफमास्टर के बीच था. ऑस्कर पुरस्कार ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के लिए जेम्स फ्रेंड को मिला.

Oscars 2023: बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर टॉम बर्कले और रॉस व्हाइट को एम आइरिश गुडबाय के लिए मिला. पुरस्कार के लिए एन आइरिश गुडबाय, आवेली, ली पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेस में मुकाबला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here