महाराष्ट्र:Ordnance Factory Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहरनगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए भयावह विस्फोट से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुए इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।
Ordnance Factory Blast: विस्फोट के कारण फैक्ट्री की छत गिरी
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट के चलते फैक्ट्री की छत गिर गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। 13-14 लोगों को अब तक सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इस घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, और फायर ब्रिगेड की टीमों को तुरंत तैनात किया गया है।
भंडारा जिल्ह्यातील ऑर्डिनन्स फॅक्टरीमधील स्फोटाच्या घटनेत छत कोसळून 13 ते 14 कामगार अडकल्याचे वृत्त आहे. त्यातील 5 जणांना सुरक्षित बाहेर काढण्यात आले आहे. जिल्हाधिकारी आणि पोलिस अधीक्षक हे घटनास्थळी असून सर्व प्रकारची मदत पुरवण्यात येत आहे. बचाव कार्यासाठी एसडीआरएफ तसेच नागपूर…
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 24, 2025
Ordnance Factory Blast: सीएम और केंद्रीय नेताओं ने जताया शोक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,
“यह घटना अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर हैं। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस घटना को लेकर शोक जताया। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में हुए इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और प्रभावित परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया।
Ordnance Factory Blast: रक्षा मंत्री ने भी प्रकट की संवेदनाएं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
“भंडारा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावितों को सहायता प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”
Ordnance Factory Blast: राहत कार्य जारी, जांच होगी तेज
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य (Relief and Rescue Operations) प्राथमिकता से चल रहे हैं। फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और घटना के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (Special Investigation Team) का गठन किया जाएगा।
वीडियो और प्राथमिक जानकारी आई सामने
इस विस्फोट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता स्पष्ट दिखाई देती है। प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।