सिर्फ 40 फीसदी अमेरिकी ही बाइडेन के काम से खुश हैंः सर्वे

BIDEN
Only 40 percent of Americans are happy with Biden's work: Survey

वाशिंगटन (वार्ता) अमेरिका के सिर्फ 40 प्रतिशत लोग ही मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यों से खुश व संतुष्ट हैं।

सर्वेक्षण में कहा गया है,“राष्ट्रपति जो बाइडेन की नवीनतम कामकाज अनुमोदन रेटिंग 40 प्रतिशत है।” यह लगातार छठी बार है, जब उनकी रेटिंग में 40 से 42 प्रतिशत के बीच रही है।

सर्वेक्षण के अनुसार अन्य चार श्रेणियों में 50 प्रतिशत से कम अमेरिकी नागरिकों ने अपने राष्ट्रपति के कार्यों को सही माना। इनमें पर्यावरण (43 प्रतिशत), ऊर्जा नीति (38 फीसदी), विदेशी मामले (38 प्रतिशत ) और अर्थव्यवस्था (32 फीसदी) लोग बाइडेन के कार्य को सही मानते हैं। इन सभी मामलों में लगभग दो तिहाई उत्तरदाता बाइडेन की नीति से नाखुश नजर आए।

Also Read : भारतीय एवं विश्व इतिहास में 28 मार्च की प्रमुख घटनाएं

सर्वेक्षण से पता चला कि डेमोक्रेट्स के बीच अभी भी बाइडेन का मजबूत समर्थन है, जिनमें से 87 प्रतिशत ने उनके कार्यों को सही माना। वहीं, सिर्फ 03 प्रतिशत रिपब्लिकन ने इस मामले में अपनी राय व्यक्त की।
सर्वे में कहा गया, “श्री बाइडेन के निर्दलीय मूल्यांकन में अधिक भिन्नता है। प्रारम्भ में 61 प्रतिशत ने अपने राष्ट्रपति के कार्यों का समर्थन किया और बहुमत की जून 2021 तक बरकरार रही। वहीं सितंबर 2021 से निर्दलीय की रेटिंग 40 प्रतिशत या उससे कम रही है, जिसमें वर्तमान 35 प्रतिशत भी शामिल है।”

यह सर्वेक्षण 1-23 मार्च को सभी 50 अमेरिकी राज्यों और कोलंबिया जिले में 1,009 वयस्कों के बीच किया गया था।

संतोष.संजय
वार्ता

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here