मौनी अमावस्या पर कलर कोडेड आश्रय स्थलों से होकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगें तीर्थ यात्री

On Mauni Amavasya now in a
On Mauni Amavasya now in a

महाकुंभ नगर, 28 जनवरी। On Mauni Amavasya now in a : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए देशभर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर्व पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान करेंगे। इस अवसर पर प्रयागराज रेल मंडल ने श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित यात्रा और स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया है।

स्टेशन के अनुसार दिशावार कलर कोडेड

On Mauni Amavasya now in a : तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशन के अनुसार दिशावार कलर कोडेड आश्रय स्थलों के माध्यम से प्लेटफार्म पर पहुंचाया जाएगा। सभी आश्रय स्थलों में खानपान के स्टॉल, अनाउंसमेंट और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल एवं सार्वजनिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का प्रयागराज में आवागमन हो रहा है। प्रयागराज क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए कलर कोडिंग व्यवस्था को लागू किया गया है।

कलर कोडिंग व्यवस्था से यात्रियों को आसानी

On Mauni Amavasya now in a : प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदरगंज स्टेशनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य स्टेशन पर भेजने के लिए लाल, नीले, पीले एवं हरे रंग के यात्री आश्रय बनाए गए हैं। कलर कोडिंग व्यवस्था से यात्रियों को आसानी से दिशावार उचित प्लेटफॉर्म से सही ट्रेनों में सरलतापूर्वक भेजा जाएगा।

लखनऊ और वाराणसी की ओर जाने वाले यात्री लाल रंग के आश्रय स्थलों

On Mauni Amavasya now in a : प्रयागराज जंक्शन से लखनऊ और वाराणसी की ओर जाने वाले यात्री लाल रंग के आश्रय स्थलों में रोके जाएंगे। जबकि, मानिकपुर, सतना और झांसी के लिए पीले रंग और कानपुर जाने वाले यात्री हरे और पं. दीनदयाल उपाध्याय की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को नीले रंग के आश्रय स्थलों में उद्धोषणा कर उनकी ट्रेन के हिसाब से प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा, ताकि स्टेशन परिसर में बिना अफरा-तफरी यात्री सुगमता से सही ट्रेन में पहुंच सकें।

 On Mauni Amavasya now in a : प्रयागराज रेल मंडल ने दिशावार कलर टिकट भी जारी किए

नैनी जंक्शन, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर भी इसी तरह कलर कोडेड आश्रय स्थलों का निर्माण किया गया है। इस महाकुंभ में पहली बार प्रयागराज रेल मंडल ने दिशावार कलर टिकट भी जारी किए हैं, ताकि रेलवे और जीआरपी के कर्मी आसानी से तीर्थयात्रियों को सही प्लेटफॉर्म और ट्रेन तक पहुंचा सकें।

 On Mauni Amavasya now in a : खुसरोबाग में एक लाख लोगों की क्षमता का होल्डिंग एरिया भी बनाया

इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने भीड़ के अतिरिक्त दबाव के प्रबंधन के लिए खुसरोबाग में एक लाख लोगों की क्षमता का होल्डिंग एरिया भी बनाया है। साथ ही सिविल प्रशासन विभिन्न प्रतिबंधों के साथ तय मार्गों से ही तीर्थयात्रियों का आवागमन करा रहा है, ताकि भगदड़ की स्थिति न बनने पाए।

 On Mauni Amavasya now in a : यात्री अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें

श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने में अनुमानित समय से अधिक समय लग सकता है, अतः प्रयागराज रेल मंडल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा के लिए यात्री अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें।


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने रायपुर निगम के पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें किस वार्ड से किसे बनाया गया उम्मीदवार


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here