एनटीपीसी सीपत ने गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान, राष्ट्रनायकों को दी श्रद्धांजलि

0
6
ntpc sipat
ntpc sipat

रायपुर 02 अक्टूबर । ntpc sipat : गांधी जयंती के अवसर पर एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) सीपत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 02 अक्टूबर 2025 को आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रभात फेरी, स्वच्छता शपथ, सफाई मित्रों का सम्मान तथा विशेष सफाई अभियान शामिल रहे, जिन्होंने संगठन की समाजहित और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

ntpc sipat :  एनटीपीसी सीपत ने गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान, राष्ट्रनायकों को दी श्रद्धांजलि

निदेशक विजय कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली 

ntpc sipat :  परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका उद्देश्य स्वच्छता पखवाड़ा (स्वच्छोत्सव) के अंतर्गत स्वच्छ भारत का संदेश फैलाना था। इसके बाद टाउनशिप परिसर में आयोजित समारोह में गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उपस्थित जनों ने स्वच्छता शपथ ली।

ntpc sipat :  एनटीपीसी सीपत ने गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान, राष्ट्रनायकों को दी श्रद्धांजलि

महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान

ntpc sipat :  अपने संबोधन में पाण्डेय ने दोनों महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ परिवेश बनाकर गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना चाहिए। उन्होंने शास्त्रीजी के सादगीपूर्ण नेतृत्व और गांधीजी के सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों को आज के समय में प्रासंगिक बताया।

ntpc sipat :  सफाई मित्रों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित

‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई मित्रों को परियोजना प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

ntpc sipat :  सीपत सब्जी हाट में विशेष सफाई अभियान

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सीपत सब्जी हाट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें एनटीपीसी अधिकारी, कर्मचारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर बाजार क्षेत्र की सफाई की और विक्रेताओं व ग्राहकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

ntpc sipat :  एनटीपीसी सीपत ने गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान, राष्ट्रनायकों को दी श्रद्धांजलि

ntpc sipat :  कर्मचारी और सीआईएसएफ कर्मी मौजू

इन कार्यक्रमों में मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट)  स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  सुरोजीत सिन्हा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जयप्रकाश सत्यकाम, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट कपिल सुधाकर कामडी, यूनियन व एसोसिएशन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी और सीआईएसएफ कर्मी मौजूद रहे।

ntpc sipat :  एनटीपीसी सीपत द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा

उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक एनटीपीसी सीपत द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सफाई अभियान, जन-जागरूकता कार्यक्रम और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े आयोजन किए गए, जिनमें स्थानीय नागरिकों, विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


Read More छत्तीसगढ़: बीजापुर में 103 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार