बिलासपुर, 25 सितम्बर । ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) सीपत ने एक बड़ा कदम उठाया है।
कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम
ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : अपने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी ) कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी सीपत ने बिलासपुर स्थित कुमार साहब स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को 5.58 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस राशि का उपयोग अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने में किया जाएगा।
आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास
ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : इस संबंध में 24 सितंबर 2025 को औपचारिक समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट – MoA) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत एनटीपीसी सीपत वित्त वर्ष 2025-26 में 4.26 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026-27 में 1.32 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराएगा। इस राशि से अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे बिलासपुर सहित आसपास के जिलों के लाखों लोगों को लाभ होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हस्ताक्षर किए
ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : समझौते के दौरान जिलाधिकारी बिलासपुर संजय अग्रवाल (भारतीय प्रशासनिक सेवा), एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय तथा मानव संसाधन प्रमुख जयप्रकाश सत्यकाम मौजूद रहे। समझौता ज्ञापन पर अस्पताल की ओर से निदेशक एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. भानु प्रताप सिंह और एनटीपीसी सीपत की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनीश समन ने हस्ताक्षर किए।
ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : समझौते के तहत अस्पताल में लगभग 3.17 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी सुविधा वाला अत्याधुनिक ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा, जिसकी ब्रांडिंग एनटीपीसी सीपत के नाम से होगी।
ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं
इसके अतिरिक्त, अस्पताल के लिए ऑटोमेटेड माइक्रोबायोलॉजी और हार्मोन लैबोरेटरी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित ऑटोमेटेड माइक्रोबायोलॉजी मॉड्यूल (9-पार्ट हीमैटोलॉजी एनालाइज़र के साथ इंटीग्रेटेड) और ऑटोमेटेड लॉन्ड्री सिस्टम जैसे आधुनिक उपकरण भी खरीदे जाएंगे। इन सुविधाओं के जुड़ने से अस्पताल की क्षमता और अधिक सशक्त होगी और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकेंगी।
ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : समझौते के अंतर्गत एनटीपीसी सीपत के कर्मचारी, मजदूर और उनके परिजन गंभीर मामलों, सेकंड ओपिनियन और नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल से न्यूनतम शुल्क पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
ntpc sipat 5 crore hospital bilaspur now : एनटीपीसी सीपत का यह कदम जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता
एनटीपीसी सीपत का यह कदम न केवल क्षेत्र की चिकित्सा अवसंरचना को मजबूत करता है बल्कि सामाजिक विकास और जनकल्याण के प्रति कंपनी की गहरी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। उन्नत चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं में यह निवेश बिलासपुर को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई पहचान देगा और एनटीपीसी सीपत के सतत एवं प्रभावशाली कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रयासों का प्रतीक बनेगा।