आरी तुतारी व्यंग |now swamp of big corruption :
मुखिया का हर भाग भ्रष्टाचार के दलदल में डूब रहा है
सामान्य से लेकर ख़ास हो रहे मालामाल
मुखिया हो रहा है बदनाम
समरू और दुकालू हो रहे मालामाल
now swamp of big corruption : भ्रष्टाचार किसी भी सरकार की छवि और जनता के विश्वास को कमजोर करता है। समाधान के लिए कदम उठाना बेहद आवश्यक है। मुख्यमंत्री और उनकी सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । जनता को भ्रष्टाचार के मामलों की रिपोर्टिंग के लिए एक पारदर्शी और प्रभावी मंच दिया जाना चाहिए। समरू और दुकालू जैसे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
ऊपर वाले तेरा ज़वाब नहीं !