रीवा| Now big Shaurya Memorial Rewa In A : बघेलखण्ड के वीर सपूतों की बहादुरी की याद में चोरहटा के नैकहाई क्षेत्र में स्थापित शौर्य स्मारकों को संरक्षित और विकसित करने के कार्यों की समीक्षा की गई। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शौर्य स्मारक की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे एक प्रमुख टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की बात कही।
Now big Shaurya Memorial Rewa In A : शौर्य स्मारक के कार्यों में तेजी के निर्देश
स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए मंजूर परियोजनाओं के तहत बाउंड्री वॉल और मेन गेट का निर्माण जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। वीर शहीदों की स्मृति में बनी छतरियों के जीर्णोद्धार के लिए 1.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस परियोजना को तेजी से पूरा कर 8 फरवरी 2025 को बलिदान दिवस पर उद्घाटन की योजना बनाई गई है।
Now big Shaurya Memorial Rewa In A : मन की बात कार्यक्रम में भागीदारी
उपमुख्यमंत्री ने अपने निवास पर स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश को नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है। मोदी के विजन ऑफ वर्ल्ड लीडरशिप को साकार करने के लिए हर क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं।
Now big Shaurya Memorial Rewa In A : रीवा के निशानेबाज यश पांडेय का सम्मान
रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पांडेय को उपमुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ और मिठाई देकर सम्मानित किया। यश ने 67वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर राइफल श्रेणी में रजत पदक जीतकर मध्यप्रदेश और रीवा का गौरव बढ़ाया।
उपमुख्यमंत्री ने यश को ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने की शुभकामनाएं दीं और विन्ध्य क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
Now big Shaurya Memorial Rewa In A : भैरव बाबा मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा
रीवा जिले के गुढ़ तहसील में स्थित प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया। मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरे करने का आदेश दिया गया।
मंदिर को सोलर पार्क और गुढ़ औद्योगिक विकास केंद्र के बीच एक महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है।
Now big Shaurya Memorial Rewa In A : ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा
रीवा जिले के नैकहाई शौर्य स्मारक और भैरव बाबा मंदिर जैसे स्थलों के विकास से न केवल ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त किया जाएगा। वहीं, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रोत्साहन से विन्ध्य क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा।