एनएमडीसी ने पहली तिमाही के वित्तीय निष्पादन की घोषणा की, राजस्व में हुई 23% की वृद्ध

0
127
NMDC announces now
NMDC announces now

हैदराबाद, 13 अगस्त । NMDC announces now :  भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने आज वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की । वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 11.99 एमटी उत्पादन किया, जो 9.19 एमटी से 30% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है और 11.52 एमटी की बिक्री की जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 10.07 एमटी से 14% की वार्षिक वृद्धि है ।

Table of Contents

 पहली तिमाही में कंपनी ने 11.99 एमटी उत्पादन किया

NMDC announces now : एनएमडीसी ने पहली तिमाही के वित्तीय निष्पादन की घोषणा की, राजस्व में हुई 23% की वृद्ध

NMDC announces now :  इन आँकड़ों के साथ एनएमडीसी ने अब तक का पहली तिमाही का अपना सर्वश्रेष्ठ भौतिक प्रदर्शन दर्ज किया । वित्तीय मोर्चे पर, राष्ट्रीय खनिक ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में मज़बूत प्रदर्शन दर्ज किया और टर्न ओवर वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 5,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,634 करोड़ रुपये हो गया ।

NMDC announces now :  कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में टर्नओवर में 23% की वृद्धि 

 वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) बढ़कर 2,644 करोड़ रुपए और ईबीआईटीडीए बढ़कर 2,777 करोड़ रुपये हो गया । कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में टर्नओवर में 23% की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है ।

एनएमडीसी देश की खनिज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

NMDC announces now :  इस असाधारण प्रदर्शन पर एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी ने कहा, लौह अयस्क भारत के इस्पात उद्योग की रीढ़ है और देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के रूप में, एनएमडीसी देश की खनिज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है । राजस्व में दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ हमारा मज़बूत पहली तिमाही का प्रदर्शन, परिचालन उत्कृष्टता और रणनीतिक निर्णयों के प्रति हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है ।

उन्नत तकनीकों और अत्याधुनिक सुविधाओं से उच्च उत्पादन करने में सक्षम

NMDC announces now :  उन्नत तकनीकों और अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाकर, हम लगातार उच्च उत्पादन करने में सक्षम रहे हैं और हमने इस वित्तीय वर्ष और अपने 2030 के विजन का आधार बनाया है । ये परिणाम एनएमडीसी की उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता, रणनीतिक निर्णयों और देश में लौह अयस्क की बढ़ती माँग को पूरा करने पर उसके फोकस को दर्शाते हैं ।

NMDC announces now :  भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक

एनएमडीसी भारत में लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है। यह लौह अयस्क, जो इस्पात बनाने का मुख्य कच्चा माल है, की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करके देश के इस्पात उद्योग की रीढ़ बना हुआ है। इसके छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में स्थित अत्याधुनिक खदानें उच्च गुणवत्ता वाले लौह अयस्क का उत्पादन करती हैं, जो देश के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है।

NMDC announces now :  एनएमडीसी अपनी विकास यात्रा जारी

इस मज़बूत प्रदर्शन के साथ, एनएमडीसी अपनी विकास यात्रा जारी रखने और भारत के इस्पात उद्योग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है । एनएमडीसी ने अपनी उत्पादन क्षमता को लगातार बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, वे अपनी मौजूदा खदानों के विस्तार के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में नई खनन परियोजनाओं पर भी काम कर रहे हैं।


Read More: छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग से युवाओं और महिलाओं को मिली नई दिशा


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार