एनआईटी रायपुर में पहली बार होगा नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025

छत्तीसगढ़ बनेगा वैश्विक नवाचार मानचित्र पर केंद्र

0
3
nit raipur
nit raipur

रायपुर 02 अक्टूबर  । nit raipur :  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर 4 और 5 अक्टूबर को नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह अवसर छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, क्योंकि पहली बार राज्य विश्व के सबसे बड़े वार्षिक वैश्विक हैकथॉन की मेजबानी करेगा।

ओपन-सोर्स डाटा का उपयोग

nit raipur :  इस हैकथॉन का उद्देश्य अंतरिक्ष से संबंधित ओपन-सोर्स डाटा का उपयोग कर वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के समाधान हेतु युवा नवप्रवर्तकों और शोधकर्ताओं को प्रेरित करना है।

भारत से 400 से छत्तीसगढ़ से 200 प्रतिभागियों की भागीदारी

nit raipur :  एनआईटी रायपुर के सेंटर ऑफ स्पेस एंड इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन और इनोवेशन सेल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 400 से अधिक और छत्तीसगढ़ से विशेष रूप से 200 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी होगी।

पीएचडी शोधार्थियों तक शामिल

nit raipur :  इनमें स्कूली विद्यार्थियों से लेकर पीएचडी शोधार्थियों तक शामिल होंगे, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। एनआईटी रायपुर का यह संस्करण पहले ही देश के प्रमुख स्थानीय आयोजनों में अपनी पहचान बना चुका है।

nit raipur :  हैकथॉन प्रतिभागियों के लिए नवाचारों को प्रस्तुत करने का मंच

दो दिवसीय यह गहन 48 घंटे का हैकथॉन प्रतिभागियों के लिए अपने विचारों और नवाचारों को प्रस्तुत करने का मंच बनेगा। प्रतियोगी नासा और उसकी 14 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी साझेदार संस्थाओं, जिनमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भी शामिल है, द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटासेट और संसाधनों का उपयोग कर 20 से 30 वास्तविक चुनौतियों का समाधान खोजेंगे।

nit raipur :  वैश्विक थीम “Learn, Launch, Lead”

इस वर्ष की वैश्विक थीम “Learn, Launch, Lead” के अंतर्गत प्रतिभागियों को ग्रह रक्षा, पृथ्वी विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन, खगोलभौतिकी एवं डेटा विज़ुअलाइजेशन, तथा अंतरिक्ष अन्वेषण एवं आवास डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित चुनौतियों पर काम करना होगा।

nit raipur :  वैश्विक नवाचार मानचित्र पर सशक्त पहचान

नवाचार को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन से छत्तीसगढ़ को वैश्विक नवाचार मानचित्र पर सशक्त पहचान मिलेगी। सबसे प्रभावशाली परियोजनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा, जहां वे नासा के 10 ग्लोबल अवॉर्ड्स में स्थान पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

nit raipur :  युवा शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए नई संभावना

यह हैकथॉन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सार्थक ओपन-सोर्स योगदान देने का भी अवसर है, जिससे युवा शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और छत्तीसगढ़ वैश्विक नवाचार का केंद्र बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ेगा।


Read More : छत्तीसगढ़: बीजापुर में 103 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार