रायपुर,13 सितंबर । nirved gold thai boxing championship 2025 now : राजधानी रायपुर के अमलेश्वर स्थित शिवोम विद्यापीठ के 14 वर्षीय छात्र और प्रतिभावान खिलाड़ी निर्वेद कश्यप ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। वाराणसी (बनारस) में आयोजित छठवीं नेशनल थाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 में उन्होंने 40 किलो वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडलहासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
बनारस में हुए राष्ट्रीय आयोजन
nirved gold thai boxing championship 2025 now : यह प्रतियोगिता थाई बॉक्सिंग इंडिया एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त और थाई बॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन द्वारा स्वीकृत थी। बनारस में हुए इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर के खिलाड़ियों ने सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों वर्गों में हिस्सा लिया
निर्वेद कश्यप वर्तमान में कक्षा 9वीं के छात्र
nirved gold thai boxing championship 2025 now : निर्वेद कश्यप वर्तमान में कक्षा 9वीं के छात्र हैं। कम उम्र में ही उन्होंने कड़ी मेहनत, लगन और नियमित अभ्यास से यह उपलब्धि हासिल की। उनके स्वर्ण पदक जीतने पर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है और लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
nirved gold thai boxing championship 2025 now : तीनों कैटेगरी के खिलाड़ियों ने भाग लिये
थाई बॉक्सिंग इंडिया नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियन शीप 2025 का आयोजन थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तरप्रदेश द्वारा बनारस में किया गया। बनारस में सभी राज्यों से आये तीनों कैटेगरी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी के खिलाड़ियों ने भाग लिये ।
Read More: टेमरी ग्राम पंचायत में अधिकारियों का औचक दौरा; योजनाओं की समीक्षा,किये ग्रामीणों से सीधे संवाद
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार