NHMMI NARAYANA SUPERSPECIALITY HOSPITAL : छत्तीसगढ़ के रायपुर में पल्मोनरी एंडारटेरेक्टॉमी कार्डियक का पहला सफल सर्जरी किया गया.

एनएच एमएमआई अस्पताल के इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनील गोनियाल और फैसिलिटी निदेशक नवीन शर्मा ने बताया की यह जटिल सर्जरी देश और दुनिया के कुछ ही केन्द्रों पर की जाती है । इस सर्जरी में क्लॉट्स के राइट साइड को 20 मिनट और लेफ्ट साइड को 20 मिनट ब्लाक कर सर्जरी किया गया | इस सर्जरी में समय और डॉक्टर की टीम सही और ताल मेल से सफल सर्जरी किया गया |

48 वर्षीय मुकेश बीते 5 वर्षों से सांस फूलने की समस्या से जूझ रहे थे , वह 100 मीटर की दूरी तक भी चल पाने में असमर्थ थे । एनएच एमएमआई अस्पताल के इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनील गोनियाल उनके केस को दिखा गया और उन्हें गंभीर पल्मोनरी हाइपरटेंशन के साथ क्रॉनिक पल्मोनरी थ्रोम्बो डायग्नोज़ हुआ । यह एक गंभीर बीमारी है जिसमें फेफड़ों की धमनियां क्लॉट्स के कारण ब्लॉक हो गई थीं । इस स्थिति का उपचार एक जटिल प्रक्रिया है जिसे पल्मोनरी एंडारटेरेक्टॉमी कहा जाता है । इस सर्जरी में समय और डॉक्टर की टीम सही और ताल मेल से सफल सर्जरी किया गया |

यह सर्जरी एनएच एमएमआई अस्पताल डॉक्टर हरि कुमार (सीनियर कार्डियक सर्जन ) और सीटीवीएस टीम ने मिलकर की जिसमें डॉ अरुण अंडाप्पन ( सीनियर कार्डियक एनेस्थेटिस्ट ) , डॉक्टर तेज कुमार वर्मा ( कार्डियक सर्जन )और अश्वनी कुमार ( पर्फ्यूशनिस्ट ) शामिल थे । मरीज़ की हालत में सुधार आने लगा उसके लक्षण कम होने लगे ,  उसे 8वें दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया । डॉ. हरि कुमार कहते हैं कि यह प्रक्रिया एक कृत्रिम हृदय फेफड़े की मशीन की मदद से की गई जिसमें रोगी के तापमान को 18 डिग्री सेल्सियस ठंडा किया जाता है और हाइपोथर्मिक, हाइपोथर्मिक सर्कुलेटरी अरेस्ट के तहत फेफडों में धमनियां खुल जाती हैं और थक्के निकल जाते हैं । छत्तीसगढ़ के रायपुर में पल्मोनरी एंडारटेरेक्टॉमी कार्डियक का पहला सफल सर्जरी किया गया ।

एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल रायपुर के फैसिलिटी निदेशक नवीन शर्मा ने कहा अब एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में इस तरह की सर्जरी की जाती है जो बहुत दुर्लभ है । एनएच एमएमआई नारायणा को छत्तीसगढ़ के एक विश्वसनीय हृदय केंद्र के रूप में जाना जाता है , अब हमने छत्तीसगढ़ के लोगों की अधिक सेवा करने के लिए अपने नैदानिक दक्षता को बढ़ाया है । उन्होंने इस सफल सर्जरी के लिए पूरी कार्डियक साइंसेज टीम को भी बधाई दी ।

नारायणा हेल्थ केयर के बारे 

चिकित्सा जगत की सारी स्पेशलिटीस के साथ नारायणा हेल्थ भारत का एक जाना-माना नाम है । सन 2000 में बेंगलुरु में 225 बेड क्षमता के पहले हॉस्पिटल के बाद निरंतर प्रगति करते हुए यह संस्थान देश भर में 22 अस्पताल , 7 हार्ट सेंटर और Cayman द्वीप ( ब्रिटिश क्षेत्र ) में हेल्थ सिटी के साथ एक विस्तृत नेटवर्क के रूप में उभरा है जिसका कुल क्षमता 7300 से ज्यादा है|

एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल

एनएचएआई नारायणा सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ,पहले से स्थापित 56 बेड हॉस्पिटल को अत्याधुनिक उपकरण , सुविधाओं , नवीनतम ऑपरेशन थिएटर और चिकित्सकीय कौशल से संयुक्त 157 बेड क्षमता वाले हॉस्पिटल में रूपांतरित किया गया ।  यह हॉस्पिटल 250 बेड की क्षमता के साथ मध्यभारत की अग्रणी चिकित्सकीय संस्थान बन गया है जो हृदयरोग , मस्तिष्क विज्ञान , गुर्दा रोग और हड्डी रोग जैसे क्षेत्रों में विस्तृत एवं उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है । हॉस्पिटल लगभग 1.26 लाख वर्ग फुट इमारती क्षेत्र 3 एकड़ के परिसर में फैला हुआ है । रायपुर शहर के ह्रदय स्थल पर स्थित यह हॉस्पिटल मरीजों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ के लिए उपयुक्त जगह है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here