राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता : पहलवानों ने नामर्ल गद्दे पर किया अभ्यास, पहले ही प्रयास में जीता स्वर्ण पदक

National Wrestling Competition
National Wrestling Competition
दंतेवाड़ा । National Wrestling Competition: “मानव जब ज़ोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।” कवि दिनकर की इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है दन्तेवाड़ा जिले के युवा पहलवानों ने। नोएडा दिल्ली स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दन्तेवाड़ा के खिलाड़ियों ने कुल आठ पदक जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें दन्तेवाड़ा के पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में दंतेवाड़ा की तेजस्वी निहाल (55 किग्रा) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही दन्तेवाड़ा के ही खिलाड़ियों ने 2 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया।
National Wrestling Competition
National Wrestling Competition

National Wrestling Competition: बिना संसाधनों के किया अभ्यास 

उल्लेखनीय है कि, सभी विजेता खिलाड़ी दंतेवाड़ा के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल हितावर के हैं। इन खिलाड़ियों के पास अभ्यास के लिए संसाधनों का अभाव है लेकिन उनके जज़्बे ने इस खामी को बहाने के तौर पर न देखकर लगातार मेहनत जारी रखा और किसी भी अभाव को अपने आड़े आने नहीं दिया।

पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय सफलता 

National Wrestling Competition: बता दें कि, इन खिलाड़ियों ने नार्मल गद्दों पर कुश्ती का कठिन अभ्यास किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंचे। अपनी मेहनत से इन खिलाड़ियों ने पहले ही प्रयास में स्वर्ण पदक जीता। इन पहलवानों ने यह साबित कर दिया कि, सच्ची लगन और निरंतर अभ्यास से हर‌ लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

विजेताओं के नाम – पदक विजेता खिलाड़ी

National Wrestling Competition :अंडर-19 बालिका वर्ग
  • तेजस्वी निहाल (55 किग्रा) – स्वर्ण पदक
  • हेमलता नेगी (53 किग्रा) – कांस्य पदक
अंडर-17 बालक वर्ग
  • अभिमन्यु नाग (48 किग्रा) – रजत पदक
  • प्रज्ज्वल कुशवाहा (45 किग्रा) – कांस्य पदक
अंडर-19 बालक वर्ग
  • दिव्यांश प्रताप सिंह (61 किग्रा) – रजत पदक
  • प्रशांत पासवान (65 किग्रा) – कांस्य पदक
अंडर-14 बालक वर्ग
  • पूरब वर्मा (38 किग्रा) – कांस्य पदक
  • शिवम ठाकुर (62 किग्रा) – कांस्य पदक

प्राचार्य और कोच ने बढ़ाया उत्साह 

National Wrestling Competition: खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन और मार्गदर्शन प्राचार्या कैरोलीन मेरी ओ कोऑनर, कोच -भूपेंद्र निषाद, सीनियर टीचर संतोष सिंह और विवेक कुमार ने किया।