नई दिल्ली । national teacher award 45 teachers now : शिक्षक सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं और समाज को दिशा देते हैं। इन्हीं उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए हर साल राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है। इस बार भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए देशभर से 45 शिक्षकों का चयन किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन शिक्षकों को 5 सितंबर, यानी टीचर्स डे के अवसर पर सम्मानित करेंगी।
क्यों दिया जाता है राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार ?
national teacher award 45 teachers now : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण कार्य किया है। यह पुरस्कार केवल पढ़ाई को बेहतर बनाने वालों को ही नहीं, बल्कि छात्रों के समग्र विकास और नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को दिया जाता है।
किन राज्यों से चुने गए शिक्षक ?
national teacher award 45 teachers now : इस बार चुने गए 45 शिक्षकों में सबसे अधिक 3-3 शिक्षक महाराष्ट्र और बिहार से हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 2-2 शिक्षक चयनित हुए हैं। खास बात यह है कि इस बार 5 शिक्षक पीएम श्री स्कूल से भी चुने गए हैं। सभी चयनित शिक्षकों की विस्तृत सूची शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
टीचर्स को सम्मान में क्या मिलेगा, कब से शुरू हुई परंपरा ?
national teacher award 45 teachers now : नेशनल टीचर्स अवॉर्ड 2025 के लिए चुने गए हर शिक्षक को सम्मान के तौर पर 50,000 रुपये का नकद इनाम, एक सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। बता दें कि इस अवार्ड की चयन प्रक्रिया काफी सख्त होती है, जिसमें जिला स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक की जांच होती है। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पहली बार 1958 में शुरू हुआ था। हालांकि, इसकी गाइडलाइंस को 2018 में अपडेट किया गया, ताकि चयन प्रक्रिया और पारदर्शी और सटीक हो सके।
national teacher award 45 teachers now : अवॉर्ड के लिए पात्रता
इस अवॉर्ड को दो कैटेगरी में दिया जाता है, पहले कैटेगरी में कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के शिक्षकों और दूसरे कैटेगरी में पॉलीटेक्निक के शिक्षकों को पुरस्कार दिया जाता है।कैटेगरी 1 में 25 और कैटेगरी 2 में 10 अवॉर्ड दिए जाते हैं।
इस अवॉर्ड को पाने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए शर्तों को पूरा करना होगा-
- रेगुलर फैकल्टी मेंबर होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन में कम से कम 5 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए।
- किसी भी हाल में शिक्षक की आयु 55 साल के अधिक न हो।
- साथ ही नॉमिनी शिक्षक वाइस चांसलर, डायरेक्टर, प्रिंसिपल पद पर काम न करता हो।
national teacher award 45 teachers now : कैसे होगा चयन ?
नामिनेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को प्राइमरी रिसर्च कम स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों अंतिम खंड में कमेटी की जूरी उम्मीदवारों का चयन करेगी।”
national teacher award 45 teachers now : नेशनल टीचर्स अवॉर्ड 2025 लिस्ट: सम्मानित शिक्षक और उनके स्कूल
- सुनीता– PM Shri GGSSS, Sonipat Murthal Ed (3490), सोनीपत, हरियाणा
- शशि पॉल– Government Model Centre, Primary Shamror School, सोलन, हिमाचल प्रदेश
- नरिंदर सिंह– Government Primary School Jandiali, लुधियाना, पंजाब
- अवधेश कुमार झा– Sarvodaya Co-Ed Vidyalaya, सेक्टर-8 रोहिणी, दिल्ली
- मंजुबाला– GPS Churani, चंपावत, उत्तराखंड
- परवीन कुमारी– Government Girls Model Senior Secondary School, चंडीगढ़
- नीलम यादव– Tapukda, खैरथल-तिजारा, राजस्थान
- भाविनीबेन दिनेशभाई देसाई – GUPS Bhainsroad Dadra & Nagar Haveli and Daman and Diu
- विलास रामनाथ सातर्कर– Dr. K.B. Hedgewar High School, Cujira Bambolim, North Goa, गोवा
- हितेश कुमार प्रवीणचंद्र भुंडिया– Shri Swaminarayan Gurukul Vidyalaya, राजकोट, गुजरात
- हिरनकुमार हसमुखभाई शर्मा– Primary School, Vavdi, Near Gandhipura Kheda, गुजरात
- शीला पटेल– PS Devran Taparia Patharia Damoh, दमोह, मध्य प्रदेश
- भेरुलाल ओसारा– Government EPES MS Khedia Susner, Agar Malwa, मध्य प्रदेश
- डॉ. प्रज्ञा सिंह– Government Middle School Hanoda, दुर्ग, छत्तीसगढ़
- कुलदीप गुप्ता– Government Higher Secondary School Jindrah, जम्मू, जम्मू और कश्मीर
- रामलाल सिंह यादव– UPS Barwapur, भदोही, उत्तर प्रदेश
- मधुरिमा तिवारी– PM Shri Composite Vidyalaya Rani Karnavati, मीरजापुर, उत्तर प्रदेश
- कुमारी निधि– Primary School, Suhagi, किशनगंज, बिहार
- दिलीप कुमार– Lalit Narayan Project Girls High School, सुपौल, बिहार
- सोनिया विकास कपूर– Atomic Energy Central School No. 2, मुंबई, महाराष्ट्र
- कंधन कुमारसन– Government Model Senior Secondary School, Aberdeen, South Andaman, अंडमान और निकोबार
- संतोष कुमार चौरसिया– PM Shri School, Jawahar Navodaya Vidyalaya, Salora, कोरबा, छत्तीसगढ़
- डॉ. प्रमोद कुमार– Sainik School, नालंदा, बिहार
- तरुण कुमार दास– PM Shri Kendriya Vidyalaya, कोरापुट, ओडिशा
- बसंता कुमार राणा– Government NUPS Kondel, मलकांगीरी, ओडिशा
- तनुश्री दास– Kuchla Chatti Primary School, मेदिनिपुर, पश्चिम बंगाल
- नांग एकथानी मोंगलांग– Government Secondary School, Pachin, अरुणाचल प्रदेश
- पेलिनो पेटनिल्हू जॉन– Government Higher Secondary School, Viswema, कोहिमा, नागालैंड
- कोइजम मछसाना घारी– Upper Primary School, इम्फाल वेस्ट, मणिपुर
- कर्मा टेम्पो, एथेनपा– PM Shri Mangan SSS, मंगन, सिक्किम
- डॉ. हीपोर्स यूनि– Bang K.B. Memorial Secondary School, Wapung, ईस्ट जैंटिया हिल्स, मेघालय
- बिदिशा मजूमदार– Hariyananda English Medium H.S. School, गोमती, त्रिपुरा
- देबजीत घोष– Namsang TE Model School, डिब्रूगढ़, असम
- श्वेता शर्मा– Govt. M.S. Vivekananda, देवघर, झारखंड
- डॉ. शेख मोहम्मद वकीउद्दीन– Sheikh Hamiduddin Zilla Parishad High School, Ardhapur, नांदेड़, महाराष्ट्र
- डॉ. संदीपन गुरुनाथ जगडाले– Dayanand College of Arts, लातूर, महाराष्ट्र
- इब्राहीम एस– Government Junior Basic School, Moola Androth, लक्षद्वीप
- मधुरिमा आचार्य– Delhi Public School, न्यूटाउन, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
- मदबथुला तिरुमला श्रीदेवी पंडित नेहरू MPL HS– 17 वॉर्ड, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
- मारम पावित्रा– ZPHS Penpahad, सुर्यापेट, तेलंगाना
- रेवथी परमेस्वरन– PS Senior Secondary School, चेन्नई, तमिलनाडु
- विजयलक्ष्मी वी– Bharathiyar Centenary Government Girls Higher Secondary School, तिरुपुर, तमिलनाडु
- किशोरकुमार एम.एस.– Government Vocational Higher Secondary School, Kallara, तिरुवनंतपुरम, केरल
- डॉ. वी रेक्स एलियास राधाकृष्णन– Tillayadi Valliammal Government High School, पुडुचेरी
- मधुसूदन के.एस.– Government Higher Primary School, हिंकल, मैसूरु, कर्नाटक
Read More: रासलीला काम की नहीं, काम मर्दन की लीला है : डॉ. स्वामी इन्दुभवानन्द महाराज
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार