नंद कुमार बघेल का निधन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पितृ शोक

बघेल
नंद कुमार बघेल का निधन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पितृ शोक

 रायपुर | छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का आज 8 जनवरी 2024 को सुबह 6 बजे निधन हो गया । 89 वर्षीय बघेल लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।

नंद कुमार बघेल पिछले 3 माह से राजधानी रायपुर के श्री बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। श्री बालाजी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि नंद कुमार बघेल लंबे समय से अस्वस्थ थे, और कमजोर थे। उन्होंने आज आखिरी सांसें ली।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी नई दिल्ली में है और सुबह 11 बजकर 45 मिनट की फ्लाइट से रायपुर वापस लौटेंगे । पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज अंतिम संस्कार की कार्रवाई संपन्न नहीं हो पाएगी परिजन बाहर है उनके आने के उपरांत थी अंतिम संस्कार संपन्न होगा।